डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. प्रत्याशी के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम उछलने के बाद से ही उनके परिवार के लोग चर्चा में रहे हैं. बेटी इवांका ट्रंप भी इससे अछूती नहीं रहीं.
इवांका ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं, पहली पत्नी से डोनाल्ड ट्रंप को तीन बच्चे हैं.
35 वर्षीय इवांका एक बिजनेसवुमन हैं.
इवांका की शादी साल 2009 में जारेड कुशनर से हुई थी.
इवांका तीन बच्चों की मां हैं, उनके दो बेटे और एक बेटी है.
चुनावों में अपने पिता की जीत के बाद इवांका भी अपने पति के साथ नजर आईं थीं.
इवांका ट्रंप ने कहा है कि जैसे ही उनके पिता राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे वो ट्रंप संस्थान में प्रबंधक का पद छोड़ देंगी.