scorecardresearch
 

...तो ऐसे 22 बार डराया गर्लफ्रेंड को, वीडियो हुआ वायरल

ऐसा ब्‍वॉयफ्रेंड हो तो कोई भी लड़की छोड़कर भाग जाए. दरअसल, इन जनाब को अपनी गर्लफ्रेंड को डराने में बहुत मजा आता है. यही नहीं, इन्‍होंने गर्लफ्रेंड को डराने का एक वीडियो भी तैयार किया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisement
X
डरी हुई एडरीन एयरहार्ट
डरी हुई एडरीन एयरहार्ट

ऐसा ब्‍वॉयफ्रेंड हो तो कोई भी लड़की छोड़कर भाग जाए. दरअसल, इन जनाब को अपनी गर्लफ्रेंड को डराने में बहुत मजा आता है. यही नहीं, इन्‍होंने गर्लफ्रेंड को डराने का एक वीडियो भी तैयार किया है, जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है.

Advertisement

एरिसटोटल जॉर्जसन ने अपनी गर्लफ्रेंड एडरीन एयरहार्ट को डराने का मन बनाया और उस दौरान वीडियो भी तैयार किया.

 एरिसटोटल ने एडरीन को ड्राइविंग के दौरान, किचन में, ऑफिस जाते वक्‍त डराया. मजेदार बात यह है कि एडरीन उसके मजाक से बहुत बुरी तरह डरती और ये देख एरिसटोटल पेट पकड़कर हंसता.

तीन मिनट का यह वीडियो 9 अप्रैल 2014 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जिसे 2.5 लाख लोग अब तक देख चुके हैं और यह संख्‍या बढ़ती ही जा रही है.

कई लोग जो वीडियो को देख खूब हंसे उन्‍होंने एरिसटोटल को सलाह भी दी कि वह ऐसा ना करे, नहीं तो गर्लफ्रेंड ज्‍यादा दिन उनके साथ नहीं रहेंगी.

आप भी इस वीडियो को देखें और हंसे....

Advertisement
Advertisement