scorecardresearch
 

एक्‍सीडेंट के बाद बाइक सवार बना चलता-फिरता आग का गोला

अगर आप या आपको कोई करीबी, कोई चहेता मोटरसाइकिल चलाता है तो ये खबर और इसके अंत में दिया गया वीडियो आपको झकझोर देगा. कमजोर दिलवालों के लिए ये खबर और वीडियो दहशत की पराकाष्‍ठा भी हो सकते हैं.

Advertisement
X
हादसे की तस्‍वीर
हादसे की तस्‍वीर

अगर आप या आपका कोई करीबी, कोई चहेता मोटरसाइकिल चलाता है तो ये खबर और इसके अंत में दिया गया वीडियो आपको झकझोर देगा. कमजोर दिलवालों के लिए ये खबर और वीडियो दहशत की पराकाष्‍ठा भी हो सकते हैं.

Advertisement

आप और हम सभी जानते हैं कि जब भी कोई व्‍यक्‍ति बाइक पर सवार होता है तो उसके साथ रिस्‍क अपने आप जुड़ जाता है. लेकिन जल्‍दबाजी और बेतरतीब बाइक चलाना खुद ही मौत को दावत देने जैसा है.

ऐसे ही एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय एक मोटरसाइकिल सवार फेंग कु कार से टकरा गया और चलते-फिरते आग के गोले में बदल गया. इतने बुरे एक्‍सीडेंट के बाद भी आप कह सकते हैं कि फेंग कु की किस्‍मत अच्‍छी थी और वह बच गया.

एक्‍सीडेंट के वीडियो में देखा जा सकता है एक्‍सीडेंट होने के अगले ही पल फेंग के सूट में आग लग गई और इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल ने भी आग पकड़ ली. एक्‍सीडेंट होने के बाद जमीन पर गिरे फेंग के कपड़ों में जैसे ही आग लगी वह वह तुरंत खड़ा हुआ और भागने लगा और जल्‍द ही कैमरे की जद से बाहर निकल गया.

Advertisement

वीडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाएं...

{mospagebreak}

यह सड़क हादसा पूर्वी चीन के झी‍जियांग प्रांत के क्‍वाझाउ शहर में हुआ. एक प्रत्‍यक्षदर्शी के अनुसार एक जोरदार टक्‍कर हुई और फिर ब्रेक लगने की तेज आवाज सुनाई दी. प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया ‘इसके बाद मैंने देखा कि एक बाइक सवार हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिर गया है. इसके अगले ही पल उसके कपड़ों में आग लग गई और वह चिल्‍लाते हुए भागने लगा.’

पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और उनका मानना है कि एक्‍सीडेंट के कारण बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया होगा और सड़क पर बाइक के रगड़ने से चिंगारियां निकली जिससे आग लग गई.

एक्‍सीडेंट के बाद फेंग को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, उसके शरीर में जलने के कुछ निशान हैं और अब उसकी हालत स्‍थ‍िर है.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement