इराक की राजधानी बगदाद में मंगलवार को शिया धार्मिक स्थलों के नजदीक अलग-अलग जगहों पर हुए तीन कार बम धमाको में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 72 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिसकर्मी के हवाले से लिखा है, बगदाद में अल-शूआला जिले में शिया मस्जिद के नजदीक एक कार बम धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 21 अन्य घायल हो गए.
एक अन्य घटना में बगदाद के क्यूरेट क्षेत्र में एक अन्य शिया मस्जिद के नजदीक कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि 32 अन्य घायल हो गए.
सूत्रों के मुताबिक, बगदाद के ही हुरिया जिले की एक मस्जिद के नजदीक हुए कार धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए.