बगदाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रोजा इफ्तार से कुछ ही देर पहले हुए विस्फोटों में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये. अधिकारियों के अनुसार यह विस्फोट बढ़ती हिंसा के तहत किये गये हैं जिनसे इराक में पूरी तरह सांप्रदायिक संघर्ष की आशंका बढ़ती जा रही है.
योजनाबद्ध तरीके से किये गये हमलों से पहले दिन में उत्तरी हिस्सो में गोलीबारी हुई जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी. रमजान के पाक महीने की शुरुआत के बाद से देश में हिंसा में तेजी आई है.
पुलिस ने बताया कि बगदाद में रात करीब दस बजे राजधानी के दक्षिण में स्थित दोरा इलाके में खालिद बिन अल वालिद मस्जिद के द्वार के करीब विस्फोट हुआ. यह विस्फोट रमजान के महीने में शाम को पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज के बाद हुआ.
बगदाद की शिया नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए अलकायदा की इराक शाखा सहित सुन्नी चरमपंथी लगातार शियाओं को, सुरक्षा बलों और नौकरशाहों को निशाना बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने ही विस्फोट किया ताकि शियाओं के खिलाफ गुटीय संघर्ष तेज हो सके.