इराक में सिलसिलेवार बम धमाकों और हिंसा की दूसरी घटनाओं में मंगलवार को कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई.
मंगलवार शाम हुए कई कार धमाकों में कई लोग मारे गए. दो घंटे के भीतर 11 धमाकों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
दूसरे हमलों में भी कई लोगों की जान गई.