इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पहली वषर्गांठ से पहले हिंसा के ताजा दौर के दूसरे दिन सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किए गए हमलों में 48 लोगों की मौत हो गई.
ये हमले अमेरिकी बलों के इराक से लौटने के एक साल पूरा होने से ठीक एक दिन पहले हुए हैं. रविवार के हमलों के बाद हिंसा की यह घटना हुयी जिसमें 19 लोग मारे गए थे और 77 लोग घायल हो गए थे.
तीन बंदूकधारियों ने तिकरित में एक पुलिस चौकी पर हमला किया. इसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि पुलिस ने बंदूकधारियों का पीछा किया, जो अपनी कार छोड़ गए थे. हमलावरों ने कार में रखे विस्फोटकों को उड़ा दिया जिसमें चार और पुलिसकर्मी मारे गए तथा दो अन्य घायल हो गए. एक चिकित्सक ने मौतों की पुष्टि की.
उत्तर बगदाद के अल बुलसाइबी गांव में सेना के गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में तीन सैनिक मारे गए. मोसुल के नजदीक अल्पसंख्यक शाबाक समुदाय की आबादी वाले खजनाह गांव में कार में हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए.
तुज खुरमातू शहर में शियाओं के धर्म स्थल के नजदीक हुए दो कार विस्फोटों में पांच लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य जख्मी हो गए. उधर बाकुबा के नजदीक सड़क के किनारे रखे गए तीन बमों में धमाके हुए . इन धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए.
इसी शहर में चुंबक बम और गोलीबारी में दो अन्य लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
दियाला प्रांत में कई हमले हुए. बंदूकधारियों ने जलावला में तीन कुर्दों की हत्या कर दी . बालाद्रुज में एक चुंबक बम के हमले में दो कुर्द मारे गए. उधर, अधिकारियों ने बताया कि अंबार प्रांत के रुतबा शहर में 10 मोर्टार हमले हुए . इस हमले में दो लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए.
बगदाद के दुजैल के निकट एक कार बम हमले में एक इराकी की मौत हो गई जबकि कम से कम 10 ईरानी जायरीन घायल हो गए. अमेरिकी सैनिक करीब नौ साल के बाद पिछले वर्ष 18 दिसंबर को इराक छोड़कर अमेरिका लौट गए थे . इन नौ साल में हजारों इराकी और अमेरिकी मारे गए थे.