इराक की राजधानी बगदाद में आज कई कार बम धमाकों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.
धमाके बगदाद के शिया बहुल इलाकों में हुए. हालांकि धमाकों की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अलकायदा इराक में शियाओं के खिलाफ ऐसे हमले करता रहा है.
पुलिस ने बताया कि सभी विस्फोट कार बम से किए गए. विस्फोटों का समय रोजा खत्म होने के बाद का रखा गया था क्योंकि उस समय लोग बाजार में खरीदारी कर रहे होते हैं या कॉफी की दुकानों में होते हैं.