पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान और भारत के बीच वार्ता की बहाली पर जोर देते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा पर हाल की घटनाओं से दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया नहीं रुकनी चाहिए.
जरदारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि आगे बढ़ने के लिए रुकी हुई वार्ता प्रक्रिया को जल्द से जल्द बहाल करना होगा.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को लंबित विवादों का समाधान करके दोस्ती, सहयोगपूर्ण साझेदारी की शक्ल देना चाहता है.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि नियंत्रण रेखा पर हुई हालिया घटनाओं से संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया पटरी से नहीं उतरे.
उन्होंने कहा, ‘हमारी नयी लोकतांत्रिक सरकार ने संयम दिखाया है. प्रधानमंत्री भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर प्रतिबद्ध हैं तथा उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार संयम दिखाना जारी रखेगी.'