प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के पहले दिन बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे. बुधवार देर शाम पीएम मोदी 13वें इंडिया-ईयू शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. ब्रसेल्स में हुए इस सम्मेलन में उन्होंने यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट जंकर से भारत की उपलब्धियों पर बातें की.
PM Narendra Modi at the 13th India-EU summit in Brussels (Belgium) #ModiInBrussels pic.twitter.com/UVLD2T6KnF
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
PM Narendra Modi at the 13th India-EU summit in Brussels (Belgium) #ModiInBrussels (Source: MEA) pic.twitter.com/PT5qXTJxuK
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
इससे पहले पीएम मोदी और बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल ने एशिया के सबसे बड़े ऑप्टिकल टेलिस्कोप को टेक्निकली एक्टिवेट किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के वैज्ञानिकों की मदद करेगा. यह टेलिस्कोप नैनीताल के नजदीक देवस्थल में लगा हुआ है. इसे भारत और बेल्जियम की एक कंपनी ने मिलकर बनाया है.
PM Narendra Modi at the remote technical activation of the India-Belgium ARIES telescope #ModiInBrussels pic.twitter.com/61zCHFLdgt
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
We have agreed to re enhance our cooperation in renewable energy-PM #ModiInBrussels pic.twitter.com/MMCJ5RNxLg
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
40 साल से आतंक से लड़ रहा है भारत
इस मौके पर मोदी ने कहा कि पिछले आठ दिन बेल्जियम के लिए बेहद दुख भरे रहे हैं. इस दुखद घड़ी में पूरा भारत बेल्जियम के लोगों के साथ है. हमने इस तरह के कई हमले झेले हैं.
उन्होंने कहा कि आंतक से हर देश को नुकसान हो रहा है. भारत इससे पिछले 40 साल से लड़ रहा है. इसके पहले मालबीक मेट्रो स्टेशन जाकर उन्होंने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को
श्रद्धांजलि दी. हमले में ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर 15 और मालबीक मेट्रो स्टेशन पर धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी.
PM Modi pays tribute at luncheon meeting to victims of Belgium terror attacks #ModiInBrussels (Pic: MEA) pic.twitter.com/eOUWlQbGmK
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
The scourge of terrorism increasing, imp for all nations to fight this menace. India has been battling it for 40 years- PM #ModiInBrussels
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
भारतीय मूल के लोगों ने किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रसेल्स में भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की. इसके पहले पीएम को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो भारतीयों ने उनका
जोरदार स्वागत किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम मोदी यहां यूरोपियन यूनियन की बैठक के दौरान बेल्जियम और यूरोप के सांसदों से मिले. उन्होंने उनसे बातचीत भी की.
सीईओज की बैठक में प्रथम विश्व युद्ध का जिक्र
बेल्जियम एगमॉन्ट पैलेस में पीएम मोदी का समारोहपूर्वक स्वागत किया गया. पीएम ने वहां पहले परेड का निरीक्षण किया. फिर बड़े सीईओज के साथ बैठक में शामिल हुए. पीएम मोदी ने
प्रथम विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक सौ साल पहले भारत से 1.30 लाख सैनिकों ने यहां आकर जंग लड़ी थी. तब अंग्रेजों ने बेल्जियम में इन सैनिकों को तैनात किया था
और 9 हजार भारतीय जवानों ने अपनी जान कुर्बान की थी.
PM Narendra Modi meets leading Belgian CEOs at Egmont Palace #ModiInBrussels pic.twitter.com/WMSOb20o01
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
हमारे रिश्तों को मजबूत करता है हीरा कारोबार
पीएम मोदी ने ब्रसेल्स में हीरे के कारोबारियों के साथ भी बैठक की. इस कारोबार को उन्होंने दोनों देशों के बीच पुराने रिश्तों का जरिया बताया. उन्होंने कहा कि इस कारोबार के कारण भारत में
कई लोगों को रोजगार मिला है. बेल्जियम के हीरा कारोबार में बड़ी संख्या में भारत के लोग काम करते हैं. दुनिया के कच्चे हीरे को तराशने और पॉलिश करने का 84 फीसदी काम बेल्जियम के
एन्ट्वर्प शहर में होता है.
Board Members of the Association of Diamond Traders meet PM #ModiInBrussels (source: MEA) pic.twitter.com/VbiWRqhxB2
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016
इस साल के पहले विदेश दौरे पर हैं पीएम मोदी
छह साल बाद कोई भारतीय पीएम बेल्जियम गया है. इससे पहले मनमोहन सिंह दिसंबर 2010 में बेल्जियम दौरे पर गए थे. इस साल पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. बीते साल दिसंबर में
वह रूस, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. पाकिस्तान का दौरा उन्होंने अचानक प्लान किया था. पीएम मोदी ने बेल्जियम के पीएम चार्ल्स मिशेल को मुलाकात के दौरान भारत आने का न्योता दिया है.
I look forward to welcoming PM Charles Michel in India, says PM Modi
— ANI (@ANI_news) March 30, 2016