चुनावों में झटका लगने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नहीं झुकने वाला लहजा अख्तियार करते हुए कहा कि वह रिपब्लिकन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, लेकिन कई महत्वपूर्ण कदमों को लेकर वह कांग्रेस को दरकिनार कर सकते हैं.
ओबामा ने इसे जरूरी बताते हुए कहा कि इससे अमेरिका में 1.1 करोड़ अवैध प्रवासियों को रहने का मौका मिलेगा. इनमें 2.4 लाख भारतीय भी शामिल हैं. ओबामा ने स्पष्ट किया कि उनका अपने एजेंडे को फिर से तैयार करने का कोई इरादा नहीं है, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि मतदाताओं ने उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को करारा झटका दिया है.
उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने भी वोट किया है, मैं आपको सुन रहा हूं. जिन लोगों ने वोट नहीं किया, उन्हें भी सुनूंगा. इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिपब्लिकन की रात अच्छी रही.' राष्ट्रपति पद पर ओबामा के कार्यकाल का दो साल का समय बचा है और यह उनका इस पद पर अंतिम कार्यकाल होगा. उन्होंने कहा, अगले आने वाले कुछ सालों में मेरा काम कुछ ठोस व्यावहारिक कदम उठाना होगा.
-इनपुट भाषा से