scorecardresearch
 

परवेज मुशर्रफ ने भारत को चेताया, शब-ए-बारात के लिए हमने नहीं रखे हैं एटम बम

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है. मुशर्रफ ने भारत को चेताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने एटम बम शब ए बारात पर फोड़ने के लिए नहीं रखे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है. मुशर्रफ ने भारत को चेताते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने एटम बम शब ए बारात पर फोड़ने के लिए नहीं रखे हैं.

Advertisement

एक पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत का एजेंडा पाकिस्तान को दबाने और अस्थिर करने का है.

उन्होंने कहा, 'भारत के साथ बराबरी के तहत डील करो, मेरा अनुभव कहता है कि अगर आप पीछे हटेंगे, तो वे आपको और दबाएंगे.'

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पड़ोसी देश का रवैया आक्रामक है.

मुशर्रफ ने कहा कि भारत आक्रामक रुख लेकर चल रहा है और उसकी रणनीति पहले से योजनाबद्ध है.

मुशर्रफ ने आगे कहा, 'हम अपने एटम बम का प्रयोग नहीं करना चाहते लेकिन हमारा अस्तित्व खतरे में आएगा, तो हमने न्यूक्लियर हथियार किस लिए रखे हैं.'

उन्होंने कहा, 'अगर मैं चौधरी शुजात के स्टाइल में कहूं तो हमने क्या एटम बम शब-ए-बारात के लिए बचा के रखे हैं. हम पर हमला मत करो, हमारी टेरिटोरियल अखंडता को चुनौती मत दो. क्योंकि हम कोई छोटी ताकत नहीं है. हम एक बड़ी और न्यूक्लियर ताकत हैं. हमें धक्का मत दो.'

Advertisement

मुशर्रफ ने आगे कहा, 'हमारे पास आत्मविश्वास होना चाहिए कि पाकिस्तान को न्यूक्लियर क्षमता विहिन कर पाना संभव नहीं है. हम उनकी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देंगे.'

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी कूवत के हिसाब से भारत को जवाब देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement