प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चीन दौरे के दूसरे दिन शंघाई पहुंच चुके हैं. इससे पहले उन्होंने राजधानी बीजिंग के 'टेंपल ऑफ हैवेन' में योग-ताइची का संयुक्त अभ्यास देखा. यहां योग की महत्ता पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के 177 देश योग के प्रायोजक बने हैं और मानसिक तनाव दूर करने के लिए यह जरूरी है.
PM Narendra Modi arrives in Shanghai #ModiInChina pic.twitter.com/J04iHDzGba
— ANI (@ANI_news) May 15, 2015
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग शरीर, मस्तिष्क और बुद्धि को कंट्रोल करने की कला है और अगर स्वर्ग प्राप्त करना है तो मन, बुद्धि, शरीर तीनों का संतुलन चाहिए. बीजिंग के 'टेंपल ऑफ हैवेन' में प्रधानमंत्री ने बच्चों से भी मुलाकात की और उनसे चीनी भाषा में बात करने की कोशिश की. मोदी बच्चों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए. ट्विटर पर उन्होंने मेजबान प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ सेल्फी भी शेयर की. इसके बाद मोदी शंघाई के लिए रवाना हो गए.
PM Narendra Modi clicks a selfie with children at Yoga- Tai Chi joint event at the Temple of Heaven #ModiInChina pic.twitter.com/ggnYCqk5JO
— ANI (@ANI_news) May 15, 2015
PM Narendra Modi interacts with children at Yoga- Tai Chi joint event at the Temple of Heaven in Beijing #ModiInChina pic.twitter.com/jAVuWGzRfU
— ANI (@ANI_news) May 15, 2015
It's selfie time! Thanks Premier Li. pic.twitter.com/DSCTszSnq3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2015
चार देशों का सड़क कॉरिडोरRead full text of PM @narendramodi's remarks at the Tsinghua University, Beijing: http://t.co/1kQw1l0XYo
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 15, 2015
एशिया का उदय
सुरक्षा परिषद
प्रधानमंत्री ने छात्रों को संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की दावेदारी का समर्थन कर चीन भारत से अपने रिश्तों को और आगे बढ़ा सकता है. मोदी ने कहा, 'हमारे सपने और भविष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. आगे बढ़ने के लिए हमारे पास प्राचीन ज्ञान है. भारत और चीन दोनों महान सभ्याताएं हैं.'
Here is the full list of the agreements signed today between #IndiaChina pic.twitter.com/18olUIc6Ga
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 15, 2015
इससे पहले शुक्रवार को भारत और चीन के बीच दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में रेलवे, पर्यटन, शिक्षा, खनन, और अंतरिक्ष क्षेत्र समेत 10 अरब डॉलर के 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.
चीनी प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता
विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया कि भारत ने चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को भारत आने का न्योता दिया है, जबकि चीन ने भारत के रक्षा मंत्री को अपने यहां आने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने बताया, 'भारत और चीन मिलकर युद्धाभ्यास करेंगे, लेकिन चीन की तरफ से अभी तक ई-वीजा के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है.'
विदेश सचिव ने बताया, 'दोनों देश मिलकर आर्थिक मुद्दों पर उच्चस्तरीय टास्क फोर्स बनाएंगे.' आतंकवाद पर आज तक के सवाल के जवाब में उन्होंने कि दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुद्दे पर बात हुई और भारत ने POK में चीन के निवेश का मुद्दा भी उठाया.
ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में मोदी का संबोधन साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में भाषण दिया. उन्होंने कहा-'सफलता के लिए सहभागिता सबसे जरूरी है. मैं प्रतिस्पर्धी संघीय ढांचे में भरोसा करता हूं. फैसले भले ही दिल्ली में होते हैं, लेकिन विकास के कामों में राज्य अहम भूमिका निभाते हैं.
मानसरोवर का रास्ता खालेगा चीन
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देश सीमा पर शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. दोनों देश LAC का
सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, 'चीन जून में कैलाश मानसरोवर का रास्ता खोलेगा और भारत चीन में योगा इंस्टीट्यूट खोलेगा.'
दूरदर्शन और CCTV के बीच हुआ समझौता
भारत के सरकारी चैनल दूरदर्शन और चीन के चैनल CCTV में समझौता हुआ है. इसके अलावा अंतरिक्ष सहयोग, व्यावसायिक शिक्षा, व्यापार, स्किल डेवलपमेंट समेत कई क्षेत्रों पर दोनों देशों के बीच समझौते हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके उन 24 समझौतों की लिस्ट जारी की, जो दोनों देशों के बीच हुए हैं. इससे पहले चीनी प्रधानमंत्री ने मोदी का ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में स्वागत किया और वहां और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
शुक्रवार के बाकी कार्यक्रम
शुक्रवार को दोनों देशों की प्रतिनिधिमंडल स्तर की होगी बातचीत. इसके बाद समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे और फिर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. चीन के प्रांतीय नेताओं के फोरम में में भी मोदी शामिल होंगे और दोपहर में चीनी प्रधानमंत्री उन्हें दिन का भोज का भोज देंगे.
PM @narendramodi dominates news coverage in China on day 2 of his visit pic.twitter.com/IFHvohn7Jg
— Vikas Swarup (@MEAIndia) May 15, 2015
चीन के अखबारों में मोदी की धूम
टेंपल ऑफ हैवन जाएंगे
दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी का चीन के टेंपल ऑफ हैवन भी जाने का कार्यक्रम है. वो योगा-ताइची का संयुक्त अभ्यास भी देखेंगे.
शनिवार को CEO से मिलेंगे
मोदी
बीजिंग में दिन बिताने के बाद शाम में शंघाई के लिए उड़ान भरेंगे मोदी. शनिवार को चीन दौरे के आखिर दिन मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को बड़ी कंपनियों के CEO से मुलाकात भी करेंगे.