scorecardresearch
 

नॉर्थ कोरिया के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

दुनिया में जहां देशों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है. वहीं उत्तर कोरिया जैसे देश भी हैं जहां के नागरिकों को बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जाते हैं. इस देश में ऐसी अजीबो गरीब पाबंदियां लगाई जाती हैं जिनका किसी और देश को लोगों के लिए तसव्वुर करना भी मुमकिन नहीं है. जानिए उत्तर कोरिया के बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें.

Advertisement
X

Advertisement

दुनिया में जहां देशों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी है. वहीं उत्तर कोरिया जैसे देश भी हैं जहां के नागरिकों को बुनियादी अधिकार भी नहीं दिए जाते हैं. इस देश में ऐसी अजीबो गरीब पाबंदियां लगाई जाती हैं जिनका किसी और देश के लोगों के लिए तसव्वुर करना भी मुमकिन नहीं है. जानिए उत्तर कोरिया के बारे में ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें.

1. नॉर्थ कोरिया में लोग हफ्ते के सातों दिन काम करते हैं.

2. नॉर्थ कोरिया में यहूदी कैलेंडर को लागू किया गया है, इसकी शुरुआत 1997 में किम II सुंग के जन्म से होती है.

3. नॉर्थ कोरिया के हर घर में सरकारी रेडियो लगा हुआ है. नागरिकों को इसे बंद करने की इजाजत नहीं है.

4. किसी के पास बाइबल पाई गई या कोई पॉर्न, साउथ कोरियाई फिल्म देखता पकड़ा गया, उसे मौत की सजा दी जाती है.

Advertisement

5. नॉर्थ कोरिया में पर्यटन समेत किसी को भी गरीबों की तस्वीर क्लिक करने का अधिकार नहीं है.

6. नॉर्थ कोरिया घूमने आने वाले पर्यटकों को मोबाइल लेकर देश में आने की इजाजत नहीं है. उनका मोबाइल एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिया जाता है. जिसे वापसी के वक्त लौटाया जाता है.

7. पर्यटकों को स्थानीय लोगों से बातचीत करने की इजाजत नहीं है. गाइड के बिना पर्यटक को अकेले कहीं जाने की इजाजत नहीं होती है.

8. नॉर्थ कोरिया में टीवी पर सिर्फ 3 चैनल दिखाए जाते हैं.

9. सरकारी अधिकारियों और सेना के अफसरों के अलावा देश में किसी को भी गाड़ियां खरीदने की इजाजत नहीं है.

10. देश में किसी तरह की इंटरनेट सेवा नहीं है. सिर्फ वीआईपी लोगों को ही इंटरनेट सर्फ करने का हक दिया गया है.

11. नॉर्थ कोरिया के न्यूजपेपर्स, मैगजीन और न्यूज चैनल्स बाहरी दुनिया की किसी भी खबर की जानकारी नहीं देते.

12. उत्तर कोरिया में जींस पहनना गैर कानूनी है.

13. नॉर्थ कोरिया में 2000 महिलाओं की 'प्लेजर स्क्वॉड' बना रखी है.

14. नॉर्थ कोरिया के बच्चे इतिहास के नाम पर सिर्फ अपने ही देश के बारे में पढ़ते हैं.

15. नॉर्थ कोरिया की हर इमारत ग्रे कलर से पेंट होती है. जिसपर नेताओं की तस्वीरें लगाना अनिवार्य होता है.

Advertisement

16. नॉर्थ कोरिया में हर 5 साल में चुनाव होते हैं, लेकिन वहां सिर्फ एक ही कैंडिडेट मैदान में होता है. उस एकमात्र कैंडिडेट के खिलाफ वोट करने वाले उसका नाम काट देते हैं.

17. नॉर्थ कोरिया के पुरुष नागरिकों को जबरन किम जोंग-उन के जैसा हेयरस्टाइल रखना होता है.

18. उत्तर कोरिया में दोषी की अगली दो पीढ़ियों को भी सजा दी जाती है. यहां नागरिकों पर तीन जेनरेशन की सजा का कानून भी लागू होता है.

Advertisement
Advertisement