scorecardresearch
 

PM मोदी से मुलाकात पर क्या बोले राष्ट्रपति बाइडेन, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. लोगों ने भारत और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए. एयरपोर्ट पर ही ढोल नगाड़ों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया.

Advertisement
X
बाइडेन-मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता. (सोशल मीडिया)
बाइडेन-मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता. (सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. शनिवार देर रात उनकी मुलाकात राष्ट्रपति जो बाइडेन से उनके आवास पर हुई. दोनों ने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले लगाया. अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी के साथ मुलाकात और भारत के साथ साझेदारी को लेकर अब राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है.

Advertisement

पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले जो बाइडेन

डेलावेयर में बाइडेन के घर पर पीएम मोदी के द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस बातचीत के बाद बाइडेन ने एक पोस्ट के जरिए कहा, 'भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ जब हम बैठते हैं तो मैं नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से चकित रह जाता हूं. आज की बैठक भी कुछ ऐसी ही रही.' बता दें कि इस द्विपक्षीय चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव, भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी मौजूद रहे. जो बाइडेन ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति हाथ पकड़कर प्रधानमंत्री को घर के अंदर ले गए.

यह भी पढ़ें: हाथ मिलाया, गले लगाया... पीएम मोदी का बाइडेन ने यूं किया स्वागत, Video

Advertisement

भारतीय समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. लोगों ने भारत और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए. एयरपोर्ट पर ही ढोल नगाड़ों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. 

भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

22 सितंबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे पीएम मोदी न्यूयॉर्क शहर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया कि फिलाडेल्फिया पहुंच गया हूं. आज का प्रोग्राम क्वाड शिखर सम्मेलन और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि पूरे दिन की चर्चाएं हमारी दुनिया को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement