US संसद हमला: मेलानिया चुप, जानिए इवांका और ट्रंप जूनियर ने क्या दी प्रतिक्रिया
ट्रंप के परिवार वालों ने भी ट्विटर पर आकर अपनी बात रखी. लेकिन फर्स्ट लेडी और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया. अमेरिकी संसद पर हमले के बाद ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी बात कही.
अमेरिकी संसद पर हुए हमले के बाद ट्रंप ने दिया संदेश
ट्रंप की बेटी इवांका और बेटे ने भी किया ट्वीट
मेलानिया ट्रंप की ओर से नहीं आया कोई बयान
अमेरिकी संसद पर गुरुवार को ट्रंप समर्थकों के हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. राजधानी वॉशिंगटन के कैपिटल हिल इलाके में ट्रंप समर्थकों ने जो तांडव किया, उसके 24 घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों के नाम संदेश दिया. वहीं ट्रंप के परिवार वालों ने भी ट्विटर पर आकर अपनी बात रखी. लेकिन फर्स्ट लेडी और ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का इस घटना को लेकर कोई बयान नहीं आया. अमेरिकी संसद पर हमले के बाद ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी बात कही.
शुरुआत करते हैं राष्ट्रपति ट्रंप के बयान से. उन्होंने 2 मिनट 41 सेकंड के वीडियो में कहा, ‘जिन लोगों ने हिंसा की है वो असली अमेरिका का प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, हिंसा होने से उन्हें गहरी चोट पहुंची है. जिन्होंने भी कानून अपने हाथ में लिया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. गुरुवार के विवाद के बाद मैंने तुरंत ही नेशनल गार्ड्स की तैनाती कर दी थी ताकि प्रदर्शनकारियों को बाहर निकाला जा सके. अमेरिका हमेशा से ही कानून व्यवस्था वाला देश रहा है और आगे भी रहेगा. बतौर राष्ट्रपति काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है. अब मेरा मुख्य काम बेहतर और आसान तरीके से सत्ता हस्तांतरण करना है.'
“This moment calls for healing and reconciliation. We must revitalize the sacred bonds that bind us together as one national family.” @realDonaldTrumphttps://t.co/96PGjKwl0r
राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ने अपने पिता के इसी वीडियो संदेश को रीट्वीट किया और फिर एक ट्वीट के जवाब में लिखा, 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन देशभक्ति होती है. हिंसा स्वीकार्य नहीं है और इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करनी चाहिए.'
Advertisement
प्रदर्शनकारियों और पुलिस से भिड़ंत के एक वीडियो पर टिप्पणी करते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने लिखा, यह गलत है और यह हम नहीं हैं. शांति बनाए रखें और अपने पहले संशोधित अधिकार का इस्तेमाल करें. लेकिन रुख दूसरी ओर न मोड़ें. हमें अपना देश बचाना है और हिंसा से किसी का फायदा नहीं होगा.
This is wrong and not who we are. Be peaceful and use your 1st Amendment rights, but don’t start acting like the other side. We have a country to save and this doesn’t help anyone. https://t.co/3oUAPxuwi9
गौरतलब है कि बीते दिन के विवाद के बाद कई डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन सीनेटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की ओर कदम बढ़ाया था और उपराष्ट्रपति माइक पेंस को इसपर एक्शन लेने को कहा था. अब जब महाभियोग का खतरा बढ़ने लगा तो डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ये बयान दिया गया है.
इससे पहले बीते दिन भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो चुनाव नतीजों से खुश नहीं हैं, चुनाव में धांधली की गई है लेकिन 20 जनवरी को सत्ता का हस्तांतरण जरूर करेंगे. हालांकि, ट्रंप ने एक बार फिर कोर्ट का रुख करने का संकेत दिया था.
आपको बता दें कि बीते दिन अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन, कमला हैरिस की जीत पर मुहर लगा दी और 20 जनवरी को दोनों के शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया. अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी अपने एक संदेश में डोनाल्ड ट्रंप की निंदा की. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल के कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप ने लोकतंत्र के संस्थानों पर हमला किया. गुरुवार की घटना भी उसी का एक उदाहरण है.