scorecardresearch
 

क्या है अमेरिकी HIMARS रॉकेट सिस्टम, जिससे रूसी गोला-बारूद के अड्डे उड़ा रहा यूक्रेन

HIMARS एक हाई-टेक, हल्का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है जो व्हील माउंटेड है. यानी जिसमें व्हील लगे हैं. जिससे यह युद्ध समय अधिक गतिशील रहता है. HIMARS को 1970 में अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए विकसित किया गया था.

Advertisement
X
HIMARS एक हाई-टेक, हल्का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है
HIMARS एक हाई-टेक, हल्का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका से यूक्रेन को मिला HIMARS सिस्टम
  • रूस के खिलाफ यूक्रेन इस्तेमाल कर रहा ये हथियार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस जहां यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है, तो कीव की ओर से भी रूस के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. रूस पर हमलों के लिए अमेरिका का HIMARS रॉकेट सिस्टम यूक्रेन के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले 2 हफ्तों में इस हथियार के जरिए यूक्रेन के रूस के 30 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. यही वजह है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने शनिवार को HIMARS का जिक्र करते हुए कहा था कि सिर्फ आधुनिक और शक्तिशाली हथियार ही रूस को रोक सकते हैं. आईए जानते हैं कि आखिर ये HIMARS क्या है?

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा था कि वे 400 मिलियन डॉलर की सैन्य मदद के फैसले को लेकर अमेरिका का धन्यवाद करते हैं. उन्होंने कहा था कि HIMARS और अन्य सटीक हथियार हमें आतंकवाद विरोधी कदम उठाने की अनुमति देते हैं, जिससे हम अपने जीवित लोगों पर रूसी हमलों को कम कर सकते हैं. जेलेंस्की ने कहा था कि सिर्फ आधुनिक और शक्तिशाली हथियार ही रूस को रोक सकते हैं. 

अमेरिका ने चार और HIMARS देने का किया ऐलान

अमेरिका ने शुक्रवार को ही चार और HIMARS समेत 400 मिलियन डॉलर के हथियार भेजने का ऐलान किया है. अमेरिका की यह मदद रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के लिए काफी अहम मानी जा रही है. 

24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी भाग में एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है, जिसे रूस ने 2014 में कब्जा कर लिया था. रूस धीरे-धीरे यूक्रेनी सेना को पूर्वी यूक्रेन के दो रूसी-समर्थित क्षेत्रों से बाहर धकेल रहा है. ये वही राज्य हैं, जिन्हें स्वतंत्र राज्यों के रूप में मान्यता दी गई है. 

Advertisement

अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, अमेरिका के इस फैसले के बाद यूक्रेन के पास 12 HIMARS सिस्टम होंगे. अधिकारी के मुताबिक, यूक्रेन अब अपनी सीमा से रूसी क्षेत्रों पर सफलतापूर्वक हमला कर रहा है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, HIMARS यूक्रेन पर मौजूद रॉकेट सिस्टम्स में से सबसे बेहतर है. 

क्या है HIMARS सिस्टम ?

HIMARS एक हाई-टेक, हल्का मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है जो व्हील माउंटेड है. यानी जिसमें व्हील लगे हैं. जिससे यह युद्ध समय अधिक गतिशील रहता है. HIMARS को 1970 में अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए विकसित किया गया था. M142 HIMARS में में छह गाइडेड मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम रॉकेट, या दो प्रिसिजन स्ट्राइक मिसाइल या एक जमीन से जमीन पर मार करने वाली आर्मी टेक्टिकल मिसाइल लगी होती है. 

अमेरिका ने जो HIMARS यूक्रेन को दिए हैं, उनकी मारक क्षमता 80 किमी है. इतना ही नहीं HIMARS को छोटा सा चालक दल ऑपरेट कर सकता है. इसके अलावा इसे सिर्फ 1 मिनट में दोबारा लोड किया जा सकता है. आर्मी टेक्टिकल मिसाइल की रेंज 300 किमी तक है, हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन को ये उपलब्ध नहीं कराई है. 

अमेरिकी सेना के पास पहले से ही यूरोप में HIMARS यूनिट हैं; और नाटो सहयोगी पोलैंड और रोमानिया के पास भी ये सिस्टम है.  इस रॉकेट सिस्टम की लंबाई 7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 3.2 मीटर है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement