Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में आर्थिक संकट के चलते हालात बदतर हो गए हैं. लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने आवास से परिवार सहित भाग गए हैं. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसंघे के घर को आग के हवाले कर चुके हैं. उन्होंने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वहीं, अब राष्ट्रपति के इस्तीफे की भी मांग भी होने लगी है. गोटबाया राजपक्षे पद से इस्तीफा देने की बात कह चुके हैं. वे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे. आइए जानते हैं कि राजपक्षे के इस्तीफे के बाद आगे क्या हो सकता है?
अगर गोटबाया राजपक्षे अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे देते हैं, तो संसद को अपने सदस्यों में से किसी एक को राष्ट्रपति चुनना होगा. अगर सब नियमों के मुताबिक होता है तो नई नियुक्ति राष्ट्रपति के इस्तीफे के एक महीने के भीतर होगी. तीन दिनों के अंदर संसद की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में संसद के महासचिव को राष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में संसद को सूचना देनी चाहिए. इसके बाद नामांकन प्राप्त करने के लिए एक तारीख निर्धारित की जाएगी.
श्रीलंका में महासंकट पर जानिए अब तक के सभी बड़े अपडेट्स
क्या निर्विरोध होगा राष्ट्रपति का चुनाव?
अगर संसद के सिर्फ एक सदस्य को राषट्रपति पद के लिए नामित किया जाता है, तो महासचिव को घोषित करना होगा कि उसे चुन लिया गया है. अगर एक से ज्यादा लोगों को मनोनीत किया जाता है, तो एक गुप्त मतदान होगा. मतदान के आधार पर बहुमत से राष्ट्रपति का चुनाव होगा.
नया राष्ट्रपति चुने जाने तक क्या होगा?
श्रीलंका के संविधान के मुताबिक नए राष्ट्रपति के चुनाव तक वर्तमान प्रधान मंत्री कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाएंगे. अगर गोटबाया राजपक्षे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देते हैं, तो रानिल विक्रमसिंघे एक महीने से भी कम समय के लिए कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाएंगे, जब तक संसद एक नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं कर लेती. कैबिनेट के मंत्रियों में से एक को कार्यालय में कार्य करने के लिए नियुक्त किया जाएगा.
होगा सर्वदलीय अंतरिम सरकार का गठन
प्रदर्शनकारियों के हंगामे के बीच श्रीलंकाई सांसद हर्षा डी सिल्वा ने कहा कि पार्टी के अधिकांश नेताओं ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे और संसद के स्पीकर को अधिकतम 30 दिनों के लिए राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने पर सहमति व्यक्त की थी. उन्होंने आगे कहा कि नेताओं ने चुनाव पर सहमति जताई थी और कहा था कि सरकार के शेष कार्यकाल के लिए सांसद राष्ट्रपति द्वारा चुने जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में सर्वदलीय अंतरिम सरकार नियुक्त की जाएगी.