scorecardresearch
 

WhatsApp ने आईफोन पर शुरू की कॉलिंग सुविधा

स्मार्टफोन के जरिए संदेश आदान-प्रदान करने की सुविधा प्रदान करने वाली बेहद लोकप्रिय सेवा व्हाट्सएप ने अपने आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी अंतत: निशुल्क कॉलिंग सुविधा पेश कर दी.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp

स्मार्टफोन के जरिए संदेश आदान-प्रदान करने की सुविधा देने वाली बेहद लोकप्रिय सेवा व्हाट्सएप ने अपने आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी अंतत: निशुल्क कॉलिंग सुविधा पेश कर दी. व्हाट्सएप अपनी कॉलिंग सुविधा एंड्रॉयड पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए पहले ही शुरू कर चुका है.

Advertisement

आईफोन पर व्हाट्सएप पहले से ऐसी सुविधा दे रहे स्काइप और फेसटाइम जैसी सेवाओं को चुनौती देगा. वेबसाइट 'फोर्ब्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप की ओर से दी गई इस सुविधा के तहत अब आईफोन उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट डाटा या वाई-फाई के जरिए वॉयस कॉल कर सकेंगे.

व्हाट्सएप की यह सुविधा अगले कुछ सप्ताह में सभी आईफोन उपयोगकर्ताओं को मिलने लगेगी. व्हाट्सएप ने अपने एप्प के अपडेट के लिए दिए ब्यौरे में कहा है, 'अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को निशुल्क कॉल करें, यहां तक कि यदि वे विदेश में हों तो भी. व्हाट्सएप कॉलिंग आपके फोन के इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करता है, न कि आपके फोन के बैलेंस का.'

व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए यदि कोई कॉल करता है तो कॉल पाने वाले व्यक्ति के मोबाइल में एक पुश नोटिफिकेशन दिखाई देने लगता है और कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान दिखने लगती है. कॉल रिसीव करने के बाद उपयोगकर्ता को कॉल म्यूट करने या स्पीकरफोन ऑन करने का विकल्प भी मिलता है.

Advertisement

कॉल आने पर उसे रिसीव करने की बजाय कॉल करने वाले व्यक्ति को मैसेज भी भेजा जा सकता है. अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा अधिगृहीत व्हाट्सएप के दुनिया भर में 80 करोड़ उपयोगकर्ता हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement