scorecardresearch
 

Zelenskyy And Trump Meet: 'आपकी कोई हैसियत नहीं...' जब जेलेंस्की पर तमतमा उठे ट्रंप, 6 तस्वीरों में देखें कैसे बिगड़ी दोनों नेताओं की बातचीत

ट्रंप ने यूक्रेन को दी गई अमेरिकी सहायता के लिए 'अधिक आभार प्रकट करने' की मांग की, जबकि जेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष विराम के सुझावों को खारिज कर दिया. जेलेंस्की ने सीजफायर से इनकार किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'आपकी कोई हैसियत नहीं है. आप अमेरिका के हथियारों पर टिके हैं.' 

Advertisement
X
तीखी बहस में बदली ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता
तीखी बहस में बदली ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ सफल बातचीत की उम्मीद कर रहे थे. उनकी योजना खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने की थी, जिससे अमेरिका को यूक्रेन के भविष्य में एक मजबूत भागीदारी मिलती. लेकिन इसके बजाय, जेलेंस्की को दुनिया भर के मीडिया के सामने ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के तीखे आरोपों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

ट्रंप ने यूक्रेन को दी गई अमेरिकी सहायता के लिए 'अधिक आभार प्रकट करने' की मांग की, जबकि जेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष विराम के सुझावों को खारिज कर दिया. जेलेंस्की ने सीजफायर से इनकार किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'आपकी कोई हैसियत नहीं है. आप अमेरिका के हथियारों पर टिके हैं.' ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सैन्य सहायता के बिना युद्ध 'दो हफ्ते' में खत्म हो गया होता.

यह भी पढ़ें: Video: सिर पकड़ी नजर आईं यूक्रेन की राजदूत, जब जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हो रही थी बहस

तनाव इतना बढ़ गया कि जेलेंस्की को समय से पहले व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया गया और प्रस्तावित खनिज समझौता बिना किसी हस्ताक्षर के रह गया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जब आप वास्तव में शांति के लिए तैयार हों, तब वापस आएं.'

Advertisement

trump zelensky

(फोटो: AP)

किस तरह बिगड़ी ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत

पहला टकराव: जेलेंस्की और वेंस के बीच गरमागरम बहस

हालांकि शुरुआत में आधे घंटे तक अच्छी बातचीत और औपचारिकताएं हुईं, लेकिन वेंस की एक टिप्पणी के बाद ओवल ऑफिस में तनाव बढ़ने लगा.

यह भी पढ़ें: 'आप सूट क्यों नहीं पहनते?', जब व्हाइट हाउस में रिपोर्टर ने जेलेंस्की के कपड़ों पर उठाया सवाल

वेंस: (कड़े लहजे में) शांति और समृद्धि का रास्ता कूटनीति से होकर जाता है. यही राष्ट्रपति ट्रंप कर रहे हैं.

जेलेंस्की: आप किस कूटनीति की बात कर रहे हैं जेडी? क्या मतलब है आपका?

trump zelensky

(फोटो: AP)

वेंस: वह कूटनीति जो आपके देश के विनाश को रोक सके.

उपराष्ट्रपति ने जेलेंस्की पर अपमानजनक होने का आरोप लगाया और कहा कि यहां आकर अमेरिकी मीडिया के सामने बहस करने की जरूरत नहीं थी.

दूसरा टकराव: जब ट्रंप को आया गुस्सा

जेलेंस्की: युद्ध के समय सभी को समस्याएं होती हैं, यहां तक कि आपको भी. लेकिन आपके पास तो महासागर है, आप अभी महसूस नहीं कर रहे, पर भविष्य में करेंगे.

trump zelensky

(फोटो: AP)

ट्रंप: हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करने वाले हैं. आप हमें आदेश देने की स्थिति में नहीं हैं. आप लाखों लोगों की जिदगियों से खेल रहे हो. अभी आपके पास कोई कार्ड नहीं हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Zelensky And Trump: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

तीसरा टकराव: ट्रंप बोले- आप कभी अकेले नहीं थे!

जेलेंस्की: युद्ध की शुरुआत से ही हम अकेले थे, लेकिन फिर भी हम आभारी हैं.

ट्रंप: आप अकेले नहीं हैं. हमने आपको 350 अरब डॉलर की मदद दी.

trump zelensky

(फोटो: AP)

वेंस ने फिर पूछा कि क्या जेलेंस्की ने बैठक के दौरान अमेरिका को धन्यवाद दिया था. उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति पर पिछले साल अमेरिकी चुनाव के दौरान 'विपक्ष'- डेमोक्रेट्स- के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया.

जेलेंस्की: प्लीज, आपको लगता है कि अगर आप युद्ध के बारे में तेज आवाज में बोलेंगे तो...

ट्रंप: वह जोर से नहीं बोल रहे हैं. आपका देश बड़ी मुसीबत में है. आप जीत नहीं रहे हैं. हमारी वजह से आपके पास ठीक होकर बाहर आने का बहुत अच्छा मौका है.

trump zelensky

(फोटो: AP)

चौथा टकराव: ट्रंप का अंतिम निर्णय

ट्रंप: इस तरह व्यापार करना बहुत मुश्किल है. जब तक दृष्टिकोण नहीं बदलते, कोई समझौता नहीं होगा.

वेंस: आप सिर्फ थैंक्यू कहिए...

यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन के गाल पर करारा तमाचा', ट्रंप और जेलेंस्की में हुई तीखी बहस और रूस हो गया गदगद

Advertisement

व्हाइट हाउस के भीतर सन्नाटा छा जाता है. जेलेंस्की की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा अपना सिर पकड़कर बैठ जाती हैं. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए. व्हाइट हाउस ने बताया कि जेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया था. 

trump zelensky

किसी नामी अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद यूक्रेनी नेता ने दौरे को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के अधिकारियों को बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ने को कहा है. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, जो पास के एक कमरे में इंतजार कर रहा था, को आमतौर पर होने वाली लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित नहीं किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement