scorecardresearch
 

फेयरवेल स्पीच के दौरान कहां थी ओबामा की छोटी बेटी, सोशल मीडिया पर सवाल हुआ वायरल

फैमिली के बारे में बातें करते हुए ओबामा की आंखे भर आईं थी. ओबामा ने पत्नी मिशेल को अमेजिंग वुमन और बेस्ट फ्रेंड भी बताया.

Advertisement
X
साशा के साथ ओबामा.
साशा के साथ ओबामा.

Advertisement

बराक ओबामा ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर बुधवार को शिकागो में आखिरी स्पीच दी, उनके साथ पत्नी मिशेल और बेटी मालिया मौजूद थी, लेकिन उनकी दूसरी बेटी साशा साथ नहीं थी. स्थानीय मीडिया के लिए यह चौंकाने वाला था. क्योंकि ऐसे मौकों पर ओबामा के साथ पूरा परिवार साथ रहता है. ऐसे में यह सवाल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया कि फेयरवेल स्पीच के वक्त कहां थी बेटी साशा?

हालांकि, कुछ देर बाद ये जानकारी सामने आई कि ओबामा की 16 साल की बेटी साशा का बुधवार को एग्जाम था. इसी वजह से वह वाशिंगटन में थी. आपको बता दें कि ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है.

पत्नी के बारे में फेयरवेल स्पीच में क्या कहा-
फैमिली के बारे में बातें करते हुए ओबामा की आंखें भर आईं थी. ओबामा ने पत्नी मिशेल को अमेजिंग वुमन और बेस्ट फ्रेंड बताया. ओबामा ने ये भी कहा कि उन्हें एक पिता होने पर गर्व है. इस बात पर मिशेल और उनकी बेटी मालिया भी भावुक हो गईं.

Advertisement

'अमेरिका को मजबूत बनाया'
ओबामा ने स्पीच में कई और खास बातें कही थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका बेहतर और मजबूत बना है. पिछले आठ साल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ. हालांकि उन्होंने कहा कि बोस्टन और ऑरलैंडो हमें याद दिलाता है कि कट्टरता कितनी खतरनाक हो सकती है. हमारी एजेंसियों पहले से कहीं अधिक प्रभावी हैं. आईएसआईएस खत्म होगा. अमेरिका के लिए जो भी खतरा पैदा करेगा, वो सुरक्षित नहीं रहेगा. ओसामा बिन लादेन समेत हजारों आतंकियों को हमने मार गिराया है. अपनी स्पीच में ओबामा ने कहा कि मैं मुस्लिम अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव को अस्वीकार करता हूं. मुसलमान भी उतने देशभक्त हैं, जितने हम.

Advertisement
Advertisement