scorecardresearch
 

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर मनाई दिवाली, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रहीं नदारद

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला. 

Advertisement
X
व्हाइट हाउस में मनाई गई दिवाली
व्हाइट हाउस में मनाई गई दिवाली

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में सालाना दीवाली कार्यक्रम की मेजबानी की. इस समारोह में 600 से अधिक लोगों ने शिरकत की, जिनमें भारतीय मूल के नागरिकों सहित कांग्रेस सांसद श्री थानेदार, अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ शामिल थीं.

Advertisement

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद नासा की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स ने स्पेस से ही रिकॉर्डिड वीडियो संदेश भेजा. इस दौरान इंडिया टुडे के रिपोर्टर रोहित शर्मा भी मौजूद रहे.

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में दिवाली कार्यक्रम की मेजबानी करने का मौका मिला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aaj Tak (@aajtak)

प्रेसिडेंट बाइडेन ने दीवाली के महत्व और विशेष रूप से अपनी सरकार में डाइवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते मुझे व्हाइट हाउस में सबसे बड़े दीवाली आयोजन की मेजबानी कर सम्मानित महसूस हो रहा है. मेरे लिए यह विशेष अवसर है. मेरे स्टाफ में ऐसे कई प्रमुख सदस्य हैं जो एकता में अनेकता का उदाहरण हैं जिनमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और डॉ. मूर्ति विशेष प्रमुख हैं.
इस दौरान इंडिया टुडे के रिपोर्टर रोहित शर्मा ने श्री थानेदार और गीता गोपनीथ सहित भारतीय मूल के अमेरिकियों से बात की. 

Advertisement

हालांकि, व्हाइट हाउस में आयोजित इस समारोह में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन शामिल नहीं हो सकी. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन यहां आना चाहती थीं लेकिन वह विस्कॉन्सिन की यात्रा कर रही हैं और कमला हैरिस भी कैंपेन कर रही हैं. आप जानते हैं, मैंने कई कारणों से कमला को अपने साथी के रूप में चुना है. वह स्मार्ट हैं और उन पर भरोसा किया जा सकता है. 

बाइडेन ने कहा कि दक्षिण-एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला समुदाय है. अब दिवाली व्हाइट हाउस में गर्व से मनाई जाती है. 

व्हाइट हाउस में दीया जलाकर बाइडेन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है. यह सच है. यह देश में सबसे तेजी से बढ़ते, सबसे अधिक सक्रिय समुदायों में से एक है.

सुनीता विलियम्स ने अपने संदेश में क्या कहा?

सुनीता विलियम्स ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि इस साल मुझे धरती से 260 मील दूर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से दीवाली मनाने का अद्भुत अवसर मिला है. मेरे पिता ने हमे दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में हर जानकारी देकर हमें हमारी जड़ो से जोड़े रखा है. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हमारे और हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने के लिए आपका शुक्रिया और हमारे समुदाय के योगदान को तवज्जो देने के लिए भी आपका आभार.

Advertisement

व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की हिस्ट्री

2003 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की थी. हालांकि, वह उन्होंने कभी निजी तौर पर दिवाली सेलिब्रेशन में हिस्सा नहीं लिया.

लेकिन 2009 में बराक ओबामा ने राष्ट्रपति बनने पर व्हाइट हाउस में निजी तौर पर दिवाली पार्टी में शिरकत की थी.

उन्होंने व्हाइट हाउस में दीया जलाकर दिवाली मनाई थी. इसके बाद 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर इस पंरपरा को और आगे बढ़ाया. लेकिन 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ मिलकर व्हाइट हाउस में अब तक की सबसे बड़ी दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. इस दौरान 200 से अधिक गेस्ट को आमंत्रित किया गया था.

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इस साल 2023 में अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया था.

बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल के प्रवासी लोगों ने हर साल की तरह इस बार भी जोर-शोर से दिवाली मनाई. न्यूयॉर्क से लेकर, सैन फ्रांसिस्को, ओहायो, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया तक दिवाली मनाई गई. अमेरिका के हिंदू मंदिरों में मंत्रोच्चार किए गए, बड़े पैमाने पर पूजा-अर्चना की गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement