अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों द्वारा लगाए गया ओक का पौधा गायब हो गया है. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह राजकीय दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति ने यह पौधा उपहार स्वरूप दिया था.
दोनों प्रमुखों ने पौधे को साउथ लॉन में 23 अप्रैल को लगाया था. लेकिन इसके बाद अभी हफ्ते भर से भी कम समय हुआ है, जब उस स्थान से पौधा नदारद है. एबीसी न्यूज के प्रतिक्रिया के आग्रह पर व्हाइट हाउस ने तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तीन दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका गए थे. इस दौरे के दौरान ट्रंप और मैक्रों की कैमेस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी. दोनों ने जिस तरह एक-दूसरे से हाथ मिलाए और कई बार गले मिले, ये तस्वीरें वायरल हुईं.
यूरोपीयन सेसिल ओक का यह पेड़ साढ़े चार फीट लंबा होता है और इसका अस्तित्व पांच से दस साल तक रहता है. प्रथम विश्व युद्ध की जगह बेलेउ वुड्स से यह पेड़ लाया गया है, जहां 9,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.