scorecardresearch
 

व्हाइट हाउस में पहली ट्रांसजेंडर कर्मचारी की नियुक्ति

अमेरिकी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पहली बार एक ट्रांसजेंडर की व्हाइट हाउस में कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की है. रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन नाम की ट्रांसजेंडर महिला को कर्मचारी कार्यालय में अध्यक्षीय कर्मचारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन, व्हाइट हाउस की पहली ट्रांसजेंडर कर्मचारी
रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन, व्हाइट हाउस की पहली ट्रांसजेंडर कर्मचारी

अमेरिकी सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए पहली बार एक ट्रांसजेंडर की व्हाइट हाउस में कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की है. रैफी फ्रीडमैन गुरस्पैन नाम की ट्रांसजेंडर महिला को कर्मचारी कार्यालय में अध्यक्षीय कर्मचारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

काफी मुश्किलों का करना पड़ा सामना

होंडुरास में जन्मी रैफी का उनकी मां ने अकेले लालन-पालन किया और उनका अतीत काफी मुश्किलों भरा रहा. उन्हें वैध दस्तावेजों के बिना अमेरिका आए प्रवासी ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लेने की नीति समेत कई सरकारी नीतियों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नेशनल सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर इक्वलिटी की नीति सलाहकार रही रैफी मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस में काम करने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला है.

एलजीबीटी समुदाय तक पहुंच बनाने की कोशिश

रैफी की नियुक्ति उस घटना के करीब दो महीने बाद हुई जब बिना वैध दस्तावेजों के अमेरिका में रह रही जेनिसेट गुतिएरेज ने व्हाइट हाउस में एलजीबीटी समुदाय के समारोह में राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपनों प्रश्नों से परेशानी में डाल दिया था. इससे ट्रांसजेंडर समुदाय तक पहुंच बनाने को लेकर ओबामा प्रशासन को शर्मिन्दगी झेलनी पड़ी.

ओबामा ने उत्पीड़न की निंदा की थी

ओबामा ने एक कार्यक्रम में दुनियाभर में ट्रांसजेंडर लोगों के उत्पीड़न की निंदा की थी. उन्होंने लैंगिक पहचान के आधार पर कर्मचारियों के बीच भेदभाव के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया. एक अनुमान के मुताबिक इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कम से कम 16 ट्रांसजेंडर महिलाओं की हत्या कर दी गई.

Advertisement
Advertisement