अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में एक घुसपैठिए को दीवार फांदने के आरोप में पकड़ा है.
खुफिया विभाग ने दीवार पर छलांग लगाने वाले युवक को वहीं दबोच लिया और उसे हिरासत में ले लिया है. घुसपैठिए ने पहले दीवार पर एक बैग फेंक, और फिर खुद कूदा.
मामला दर्ज
घुसपैठिए पर अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को डी.सी के मेट्रोपोलिटन पुलिस स्टेशन भेज दिया. खुफिया विभाग की तरफ से ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि उसके बैग में कुछ हथियार थे.
हाल के सालों में तीसरा मामला
हाल के सालों में यह तीसरी बार हुआ है कि घुसपैठ करने वाला व्हाइट हाउस की दीवार फांदने लगा, और खुफिया विभाग को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी हो.