अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ ड्रोन विमानों का महत्वपूर्ण हथियार के तौर पर उपयोग करने के ओबामा प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुए व्हाइट हाउस ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में मानवरहित विमानों के उपयोग को कानूनी तौर पर वैध, नीतिपरक और सही करार दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम जानते हैं कि अमेरिकी नागरिकों की जान बचाने और अमेरिका पर हमले रोकने के उद्देश्य से हम खास तौर पर अलकायदा के आतंकियों के खिलाफ लक्षित हमले करने के लिए कभी-कभी मानवरहित विमानों का उपयोग करते हैं.’
कार्नी ने कहा, ‘हम ये हमले इसलिए करते हैं क्योंकि वास्तविक खतरे को कम करने के लिए, साजिश खत्म करने के लिए, भावी हमले रोकने और अमेरिकियों की जान बचाने के लिए ये हमले जरूरी हैं. ये हमले कानूनी तौर पर वैध, नीतिपरक और सही हैं. अमेरिकी सरकार किसी अलकायदा आतंकी के खिलाफ ऐसे हमले करने का फैसला करते समय कई बातों का ध्यान रखती है ताकि बेकसूर लोगों को कोई नुकसान न हो.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अलकायदा के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक सैन्य बलों का उपयोग करने का अधिकार प्राप्त है. कार्नी ने कहा, ‘अलकायदा का शीर्ष नेतृत्व अमेरिका और अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ लगातार साजिश रच रहा है तथा हमले की योजना बना रहा है. मेरी राय में इस बात को नकारा नहीं जा सकता.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने आपको सैन्य बलों का उपयोग करने का अधिकार दिया है. आपके पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो कमांडर इन चीफ होने के नाते गहन सोच-विचार करते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाते हैं कि वह अमेरिका तथा उसके नागरिकों की रक्षा करने के अपने संवैधानिक दायित्व का पूरी तरह निर्वाह करें. जो कुछ होता है वह संविधान और कानून के तहत होता है.’ कार्नी ने तर्क दिया कि अमेरिका के खिलाफ हथियार उठाने वाला एक शत्रु है और उसे निशाना बनाया जा सकता है.