अगर सीरिया सुधरा नहीं, तो अमेरिका उस पर फिर से हमला करेगा. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर के हवाले से कहा कि यदि सीरियाई सरकारी की ओर से लोगों पर केमिकल अटैक फिर से किया गया, तो अमेरिका भविष्य में भी सीरिया के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
सीरिया पर केमिकल अटैक के बाद अमेरिका ने बृहस्पतिवार को इडलिब के सैन्य ठिकानों पर 59 टॉमहॉक मिसाइलें दागी थी. अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने केमिकल अटैक के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया था. इस केमिकल अटैक में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
सीन स्पाइसर ने बताया कि अमेरिका ने हमला करके सीरिया के फ्यूलिंग ऑपरेशन और हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस में बताया था कि सीरिया पर हमला करना अमेरिका के हित में था. हालांकि रूस ने इस हमले की निंदा की थी और इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करार दिया था. इसको लेकर रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है.