scorecardresearch
 

सेक्स से दूर रहें इबोला पीड़ित व्यक्ति

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को इबोला वाइरस के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. WHO ने उन पुरुषों को आगाह किया है, जो इबोला पीड़‍ित थे और उनका इलाज हो चुका है. WHO के अनुसार ऐसे पुरुषों को कम से कम तीन महीने तक सेक्स से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सेक्स के कारण उनके वीर्य से वाइरस फैलने का डर है.

Advertisement
X
दुनिया के लिए दहशत बन गया है इबोला
दुनिया के लिए दहशत बन गया है इबोला

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को इबोला वाइरस के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. WHO ने उन पुरुषों को आगाह किया है, जो इबोला पीड़‍ित थे और उनका इलाज हो चुका है. WHO के अनुसार ऐसे पुरुषों को कम से कम तीन महीने तक सेक्स से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सेक्स के कारण उनके वीर्य से वाइरस फैलने का डर है.

Advertisement

इबोला एक बेहद खतरनाक वाइरस है, जिसके कारण पश्चिमी अफ्रीकी देशों में हजारों लागों की मौत हो चुकी है. यह वाइरस मुख्य रूप से बॉडी फ्ल्यूड जैसे खून, लार या मल के द्वारा फैलता है. हालांकि इस वाइरस के सेक्स के कारण फैलने का अभी तक कोई मामला तो सामने नहीं आया है, लेकिन वाइरस से ग्रसित व्यक्ति के वीर्य में इसके लक्षण पाए गए हैं.

WHO का कहना है कि जिन लोगों का इबोला का इलाज हो चुका है, उन्हें सचेत रहना चाहिए. क्योंकि कम से कम तीन महीने तक उनके वीर्य में वाइरस रह सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि यह वाइरस सेक्स के कारण फैल सकता है, इसलिए हस्तमैथुन के बाद भी व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए. WHO ने इबोला पीड़ित व्यक्तियों से कहा है कि उन्हें तीन महीने तक ओरल सेक्स सहित तमाम सेक्स क्रियाओं से दूर रहना चाहिए. अगर सेक्स से दूर रहना संभव ना हो तो कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.

Advertisement

16000 से ज्यादा लोगों में इबोला वाइरस के लक्षण पाए गए हैं, जिनमें से 5689 लोगों की आधि‍कारिक तौर पर मौत हो चुकी है. इस वाइरस के कारण बेहद तेज बुखार आता है और इसके बाद शरीर के अलग-अलग हिस्सों से खून बहने लगता है. अभी तक इबोला का कोई इलाज या टीका इजाद नहीं हुआ है.

गुएना, सीएरा लियोन और लाइबेरिया इस वाइरस से सबसे ज्यादा पीड़‍ित देश हैं. इन देशों के अलावा दुनियाभर में इबोला से हुई मौतों का आंकड़ा सिर्फ 15 है, जबकि इन्हीं तीन देशों में साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. WHO के अनुसार पिछले ही हफ्ते इन देशों में इबोला के 600 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement