प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन है. पीएम सबसे अंत में रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया. यहां समापन समारोह में प्रमुख अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन... प्रस्तुत किया. मैरी मिलबेन ने कहा, यहां आना और पीएम मोदी के संयुक्त राज्य अमेरिका दौरे के समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनना बहुत बड़े सम्मान की बात है.
बता दें कि मिलबेन (38 साल) राष्ट्रगान जन गण मन और ओम जय जगदीश हरे के गायन से भारत में काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (यूएनएचक्यू) में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया था. मिलबेन ने कहा, मैं आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. मुझे रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में राष्ट्रगान के लिए आमंत्रित किया गया है.
'भारतीय राष्ट्रगान को लेकर बहुत गर्व'
मिलबेन ने कहा, मुझे प्रधानमंत्री मोदी और उस देश के लोगों के सम्मान में भारतीय राष्ट्रगान के गायन को लेकर बहुत गर्व हो रहा है, जिन्हें मैं अपना परिवार मानती हूं. अमेरिका और भारत के राष्ट्रगान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के आदर्शों की बात करते हैं. यह अमेरिका और भारत के संबंधों का सार है. एक स्वतंत्र देश, सिर्फ स्वतंत्र लोगों से परिभाषित होता है.
'मेन इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा', रोनाल्ड रीगन सेंटर में बोले पीएम मोदी
तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर आए मोदी
बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंन 22 जून को स्टेट डिनर में हिस्सा लिया था. इसके साथ ही कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया था. दूसरे दिन पीएम स्टेट लंच में शामिल हुए.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने PM मोदी को दिया गिफ्ट में खास टीशर्ट, लिखा है- AI
मिलबेन ने कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं. यह यात्रा अमेरिका-भारत के संबंधों, दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों और दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों को लेकर बेहद मायने रखती है. उन्होंने कहा, मैं निमंत्रण के लिए आयोजकों को धन्यवाद देना चाहती हूं. दुनियाभर में देशभक्ति को एकजुट करने और बढ़ावा देने के लिए मिलबेन संगीत के जरिए संदेश देती हैं.
मैंगो हलवा, खिचड़ी और समोसा... कमला हैरिस के स्टेट लंच में PM मोदी ने क्या खाया?
मिलबेन ने अब तक अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किए हैं.
ओम जय जगदीश हरे गाकर चर्चा में आईं मिलबेन
मिलबेन भारत में तब चर्चा में आई थीं, जब भारत के स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ के लिए 2020 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रगान और दिवाली उत्सव के लिए भजन 'ओम जय जगदीश हरे' गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. पूरे अमेरिका और भारत में लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा था. मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था. वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की जाने वाली पहली अमेरिकी-अफ्रीकी कलाकार बन गई थीं.
डिनर डिप्लोमेसी और डील... अमेरिका में PM मोदी, देखें फुल कवरेज