scorecardresearch
 

नैरोबी के मॉल में व्‍हाइट विडो सामंथा ल्यूथवेट के इशारे पर खेला गया खूनी खेल

नैरोबी के मॉल में आतंक का आका कौन था? किसके इशारों पर खेला गया खूनी खेल? किसने की आतंकियों की अगुवाई? इन सभी सवालों का जवाब है- व्हाइट विडो. ये उसी आत्मघाती हमलावर की बीवी है, जिसने 2005 में लंदन के ट्यूब में आतंकी धमाका किया था.

Advertisement
X
व्‍हाइट विडो सामंथा ल्‍यूथवेट
व्‍हाइट विडो सामंथा ल्‍यूथवेट

नैरोबी के मॉल में आतंक का आका कौन था? किसके इशारों पर खेला गया खूनी खेल? किसने की आतंकियों की अगुवाई? इन सभी सवालों का जवाब है- व्हाइट विडो. ये उसी आत्मघाती हमलावर की बीवी है, जिसने 2005 में लंदन के ट्यूब में आतंकी धमाका किया था.

Advertisement

वो एक गोरी महिला थी, उसने डाल रखा था बुर्का, अरबी थी उसकी जुबान, उसके इशारे पर चल रही थी गोलियां. जी हां, केन्या के अधिकारियों की मानें तो नैरोबी के मॉल में खून-खराबे के पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एक व्‍हाइट महिला ने की, जिसका नाम है- सामंथा ल्यूथवेट यानी व्हाइट विडो.

आतंक की दुनिया में ये महिला व्हाइट विडो के नाम से ही मशहूर है. अब आपको बताते हैं कि आखिर अफ्रीकी देश में मौत का खेल खेलने वाली ये गोरी महिला है कौन?

वो साल था 2005. जुलाई का महीना और तारीख 7. लंदन दहल गया था. ट्यूब यानी मेट्रो में भीषण धमाका हुआ था. कहते हैं कि एक आतंकी ने आत्मघाती हमला किया था. आपको बता दें कि नैरोबी हमले की आका उसी आतंकी की बीवी है.

सामंथा ल्यूथवेट यानी व्हाइट विडो 7/7 के हमलावर जर्मेन लिंडसे की विधवा है. लिंडसे ने 2005 में लंदन के ट्यूब में आत्मघाती हमला किया था. 7/7 के कुछ ही दिनों बाद सामंथा ल्यूथवेट पूरे परिवार के साथ लंदन से गायब हो गई थी.

Advertisement

6 सालों के बाद यानी 2011 में पता चला कि वो केन्या के मोम्बासा में रह रही है. 6 सालों में ल्यूथवेट ने आतंक की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी. धीरे-धीरे उसके रिश्ते सोमालिया के आतंकी संगठन अल शबाब से जुड़े और फिर वो व्हाइट विडो के नाम से मशहूर हो गई. दिलचस्प ये कि अल शबाब से जुड़ने के बाद सामंथा शेराफिया बन चुकी है.

कहा जाता है कि आतंक की ये व्हाइट विडो अब तक केन्या में कई हमलों को अंजाम दे चुकी है. कहा जाता है कि नैरोबी के मॉल में हमला भी उसी का बदला है. नैरोबी हमले के बाद अल शबाब ने ट्वीटर पर लिखा है, 'शेरफिया ल्यूथवेट एक बहादुर महिला है और हमें गर्व है कि वो हमारे साथ है.'

केन्या की सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो वेस्टगेट मॉल हमले में व्हाइट विडो का खूनी खेल किसी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि खौफनाक हकीकत है.

Advertisement
Advertisement