scorecardresearch
 

मिशेल ओबामा के फैशनेबल कपड़ों की कीमत कौन चुकाता है?

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल जिस तरह के फैशनेबल कपड़े पहनती हैं उन्हें देखकर यह सवाल खड़ा हो गया है कि इतने स्टाइलिश और महंगे कपड़ों की कीमत कौन चुकाता है? यह बात इसलिए उठ रही है कि मिशेल जो कपड़े पहनती हैं वे बेहद मंहगे होते हैं और उनमें से कुछ तो एक लाख डॉलर (लगभग 60 लाख रुपए) तक के हो सकते हैं. वह हर महीने हजारों डॉलर के कपड़े पहनती हैं.

Advertisement
X
मिशेल ओबामा
मिशेल ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल जिस तरह के फैशनेबल कपड़े पहनती हैं उन्हें देखकर यह सवाल खड़ा हो गया है कि इतने स्टाइलिश और महंगे कपड़ों की कीमत कौन चुकाता है? यह बात इसलिए उठ रही है कि मिशेल जो कपड़े पहनती हैं वे बेहद मंहगे होते हैं और उनमें से कुछ तो एक लाख डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) तक के हो सकते हैं. वह हर महीने हजारों डॉलर के कपड़े पहनती हैं.

Advertisement

हर दिन मिशेल हाई फैशन के कपड़े पहनती हैं जिनमें से कई तो दुनिया के बेहतरीन डिजाइनरों के बनाए हुए होते हैं. हाल ही में मिशेल ने एक कॉस्ट्यूम गैलरी की ओपनिंग पर हरे रंग का एक ड्रेस पहना था जिसे नईम खान ने बनाया था. भारतीय मूल के डिजाइनर नईम खान बियोंसे, ब्रुक शील्ड जैसी हस्तियों के लिए डिजाइन करते हैं. उसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के सालाना जलसे में मार्चेसा गाउन पहना था. उसके बाद व्हाइट हाउस में उन्होंने फूलों के छाप वाला शर्ट ड्रेस पहना था. ये सभी बेहद मंहगे थे. समझा जाता है कि उन तीन ड्रेस की कीमत 15,000 डॉलर (लगभग नौ लाख रुपये) होगी. इसके अलावा उन्होंने जो जूते तथा एक्सेसरी पहनी उनकी कीमत भी कोई कम नहीं थी.

वहां पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या ओबामा इनके पैसे चुकाते हैं या कोई और? यह भी कहा जा रहा है कि वे कपड़ों की पूरी कीमत चुकाती ही नहीं हैं. यह भी कहा जा रहा है कि वह डिजाइनरों से कपड़े उधार लेती हैं. ये सभी उलझाने वाले सवाल हैं क्योंकि बराक ओबामा की सालाना सैलरी 4,81,000 डॉलर है. अमेरिका के लिहाज से यह बहुत बड़ी रकम नहीं है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपतियों की पत्नियों के कपडों के बिल वहां हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. यह कहा जाता है कि फर्स्ट लेडी को शानदार कपड़े पहनने चाहिए लेकिन सवाल उठता है कि उनके पैसे कौन देगा ? कई राष्ट्रपतियों की पत्नियों ने इसके लिए अपने तरीके चुन रखे थे. लिंकन की पत्नी तो राष्ट्रपति भवन के खेतों से खाद बनाकर हजारों डॉलर कमाती थीं जिनसे वह कपड़े खऱीदती थीं. केनेडी की पत्नी जैकलीन के ससुर उनके कपड़ों के पैसे भेजते थे. नैंसी रेगन तो कपड़े उधार ले लेती थीं और कई बार तो डिजाइनरों को लौटाती भी नहीं थीं. कहा जाता है कि मिशेल कपड़ों पर डिस्काउंट की तलाश करती रहती हैं. लेकिन बड़े समारोहों के लिए उन्हें कपड़े लेने ही पड़ते हैं. ओबामा की प्रेस सेक्रेटरी जोना रॉहोल्म का कहना है कि मिशेल अपने कपड़ों की कीमत चुकाती रहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें डिजाइनर वगैरह गिफ्ट भी देते हैं. इसके अलावा अमेरिकी सरकार को भी ऐसे गिफ्ट दिए जाते हैं.

इसके अलावा मिशेल महंगे कपड़े दान भी देती हैं. लेकिन यहां भी सवाल है कि इनके पैसे कौन चुकाता है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बुश की पत्नी लॉरा बुश ने अपनी जीवनी में लिखा है कि मैं राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की सूची देखकर दंग रह गई. अगर ऐसा है तो मिशेल के कपड़ों की कीमत तो आसमान छूती होगी क्योंकि वह बहुत फैशनेबल हैं.

Advertisement
Advertisement