scorecardresearch
 

मलेरिया की वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, हर दो मिनट में एक बच्चे की जाती है जान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को बच्चों के लिए दुनिया के पहले मलेरिया टीके के व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की. संगठन ने इसे विज्ञान, बाल स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए एक सफलता बताया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलेरिया को ठीक करने वाले टीके को मंजूरी
  • दुनिया में मलेरिया से हर साल चार लाख मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को बच्चों के लिए दुनिया के पहले मलेरिया टीके के व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की. संगठन ने इसे विज्ञान, बाल स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए एक सफलता बताया है. RTS, S/AS01 मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश घाना, केन्या और मलावी में चल रहे एक पायलट कार्यक्रम के नतीजों पर आधारित है, जिसकी साल 2019 में शुरुआत हुई थी. मलेरिया से हर दो मिनट में दुनिया में एक बच्चे की जान चली जाती है.

Advertisement

मलेरिया के टीके की सिफारिशों पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा कि मलेरिया को रोकने के लिए मौजूदा उपकरणों के अलावा टीके का इस्तेमाल करके हर साल दसियों हजार युवाओं की जान बचाई जा सकती है.

उन्होंने कहा, ''यह एक शक्तिशाली नया टूल है. लेकिन कोरोना वैक्सीन की तरह, यह एकमात्र टूल नहीं है. मलेरिया के खिलाफ टीकाकरण बेडनेट या बुखार की देखभाल सहित अन्य उपायों की जरूरतों को प्रतिस्थापित या कम नहीं करता है.'' उन्होंने यह भी कहा कि वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब मलेरिया जोकि प्राचीन और भयानक बीमारी है, उसका टीका होगा और आज वह दिन है. आज का दिन ऐतिहासिक है.

बता दें कि मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. मच्छर जनित रोग बुखार, ठंड लगना और फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है. अगर मरीज को जल्द इलाज नहीं मिलता है तो बीमारी और फैल सकती है और शख्स की जान तक जा सकती है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चे मलेरिया से प्रभावित होने वाले सबसे कमजोर समूह हैं.

Advertisement

मलेरिया की वजह से दुनियाभर में हर साल चार लाख से ज्यादा लोगों की जान जाती है. ऐसे में वैक्सीन के आने से दुनियाभर को बड़ी राहत मिलने वाली है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि हर दो मिनट में मलेरिया से दुनिया में किसी एक बच्चे की जान चली जाती है. मलेरिया के वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ कई टीके मौजूद हैं, लेकिन यह पहली बार है जब डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन के व्यापक इस्तेमाल के लिए एक टीके की सिफारिश की है.

 

Advertisement
Advertisement