scorecardresearch
 

क्या चीन के वुहान में पैदा हुआ कोरोना वायरस? WHO को नहीं मिले ऐसे कोई सबूत

चीन के विशेषज्ञों के साथ वुहान गई WHO की टीम ने यह भी कहा है कि उन्हें ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे ये पता चल सके कि दिसंबर 2019 से पहले ही भी यहां कोरोना वायरस की मौजूदगी थी.

Advertisement
X
कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन गई WHO की टीम
कोरोना वायरस की जांच के लिए चीन गई WHO की टीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WHO से चीन को मिली क्लीनचिट
  • वुहान में नहीं मिले कोरोना वायरस के सबूत
  • वुहान में दिसंबर 2019 में मिला था पहला केस

क्या कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर में हुई थी? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए वुहान गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम ने फिलहाल चीन को क्लीन चिट दे दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार WHO के एक एक्सपर्ट ने कहा है कि इस बात की कोई आशंका नहीं है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर के लैब से लीक हुआ था. 

Advertisement

WHO के खाद्य सुरक्षा और जंतु विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बारेक ने WHO टीम की जांच के आधार पर ये निष्कर्ष दिए हैं. बता दे कि वुहाान शहर में ही दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था.  

WHO की टीम ने हाल ही में वुहान का दौरा किया था. टीम ने वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भी पहुंची थी. 

बता दें कि वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में कोरोना वायरस के कई सैंपल मिले थे. इसके बाद चीन पर आरोप लगे थे कि वुहान से ही कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला है. हालांकि इन आरोपों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं था. चीन ने इन आरोपों को इनकार भी किया था. 

इसके बाद WHO टीम के एक्सपर्ट, जिसमें 10 देशों के विशेषज्ञ शामिल थे, ने वुहान में अस्पतालों, शोध संस्थानों और उस बाजार का दौरा किया था जहां के बारे में कहा जाता है कि यहीं से वायरस का फैलाव हुआ था.

Advertisement

चीन के विशेषज्ञों के साथ वुहान गई WHO की टीम ने यह भी कहा है कि उन्हें ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं, जिससे ये पता चल सके कि दिसंबर 2019 से पहले ही भी यहां कोरोना वायरस की मौजूदगी थी. 

इसके अलावा कोरोना वायरस जानवरों की वजह से हुआ है इस तथ्य की भी पुष्टि अभी नहीं हुई है.  

बता दें कि चीन इस मामले में स्वतंत्र जांच की विश्व समुदाय की मांग से इनकार करता रहा है. चीन के अधिकारी इस बीमारी के संभावित कारणों से जुड़ी सूचनाओं पर बेहद सख्ती के साथ निगरानी कर रहे हैं. दुनिया के कई देश इस बीमारी से जुड़ी सूचनाएं मांग रहे हैं. बता दें कोरोना से दुनिया भर में अब तक 22 लाख लोगों की मौत हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement