दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. फिलहाल, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि 2021 की शुरुआत में यूरोप में कोरोना वायरस फिर तबाही मचा सकता है.
इसी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में क्रिसमस के मौके पर परिवारिक समारोहों में शामिल होने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह मास्क पहनकर रखें. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को सारे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से अगले साल 10 जनवरी तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान अधिकतर दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जर्मनी में कुछ राज्य क्रिसमस के मौके पर 24 से 26 दिसंबर के बीच लॉकडाउन में कुछ छूट दे सकते हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे हैं.
#BREAKING WHO urges masks for Christmas family gatherings in Europe pic.twitter.com/0mkeb9M53F
— AFP News Agency (@AFP) December 16, 2020
वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन में पूरे नवंबर में लॉकडाउन लागू रहा था. हालांकि इसका फायदा भी देखने को मिला और वायरस के मामलों में गिरवाट देखी गई है. लंदन कैंट और एसेक्स में स्थिति ज्यादा खराब है. यहां सबसे खतरनाक बात ये है कि यहां सबसे ज्यादा संक्रमित 11 से 18 वर्ष के किशोर हैं.