scorecardresearch
 

WHO की चेतावनी, यूरोप में 2021 की शुरुआत में फिर तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. फिलहाल, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि 2021 की शुरुआत में यूरोप में कोरोना वायरस फिर तबाही मचा सकता है.

Advertisement
X
कोरोना फिर कर सकता है परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना फिर कर सकता है परेशान (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WHO ने यूरोप में कोरोना वायरस को लेकर जारी की चेतावनी
  • यूरोप में 2021 की शुरुआत में तबाही मचा सकता है वायरस
  • क्रिसमस के मौके पर सभी लोगों को मास्क पहनने की चेतावनी

दुनियाभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. फिलहाल, दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि 2021 की शुरुआत में यूरोप में कोरोना वायरस फिर तबाही मचा सकता है.

Advertisement

इसी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में क्रिसमस के मौके पर परिवारिक समारोहों में शामिल होने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह मास्क पहनकर रखें. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रविवार को सारे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से अगले साल 10 जनवरी तक जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान अधिकतर दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है.

देखें आजतक LIVE TV

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जर्मनी में कुछ राज्य क्रिसमस के मौके पर 24 से 26 दिसंबर के बीच लॉकडाउन में कुछ छूट दे सकते हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे हैं.

Advertisement

वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन में पूरे नवंबर में लॉकडाउन लागू रहा था. हालांकि इसका फायदा भी देखने को मिला और वायरस के मामलों में गिरवाट देखी गई है. लंदन कैंट और एसेक्स में स्थिति ज्यादा खराब है. यहां सबसे खतरनाक बात ये है कि यहां सबसे ज्यादा संक्रमित 11 से 18 वर्ष के किशोर हैं. 

Advertisement
Advertisement