scorecardresearch
 

पठानकोट, प्लेन हाईजैक... जानिए कौन था पाकिस्तान में ढेर हुआ आतंकी शाहिद लतीफ

शाहिद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था. वह सियालकोट में जैश का लॉन्चिंग कमांडर था. वह  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारत की भारत में घुसपैठ कराता था और भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचता था. 

Advertisement
X
आतंकी शाहिद लतीफ ढेर
आतंकी शाहिद लतीफ ढेर

पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या कर दी गई. अज्ञात हमलावरों ने लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी. लतीफ 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टर माइंड था. वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से बैठकर निर्देश दे रहा था. 

Advertisement

शाहिद लतीफ का जन्म सियालकोट में हुआ था. वह गुजरांवाला में रहता था. शाहिद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख सदस्य था. वह सियालकोट में जैश का लॉन्चिंग कमांडर था. वह  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारत की भारत में घुसपैठ कराता था और भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रचता था. 

शाहिद लतीफ को आतंकी गतिविधियों में 12 नवंबर 1994 को गिरफ्तार किया गया था. वह 16 साल भारत की जेलों में रहा. 2010 में उसे डिपोर्ट कर दिया गया था. इसके बाद लतीफ ने जैश में रहकर भारत में आतंकियों को भेजना शुरू कर दिया. लतीफ पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था. इस मामले में भारतीय जांच एजेंसियों ने उसे आरोपी भी बनाया था. इतना ही नहीं 1999 में कंधार विमान अपहरण केस में भी लतीफ आरोपी था. 


सितंबर 2023 में अनंतनाग के कोकरनाग के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. इसमें आर्मी के कर्नल और मेजर सहित 4 जवान शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ में दो आतंकी भी मारे गए थे. लगभग 6 दिनों तक ये ऑपरेशन चला था. इसका मास्टर माइंड भी शाहिद लतीफ.ही था. 
 
पठानकोट में शहीद हुए थे 5 जवान

Advertisement

जनवरी 2016 में जैश के चार आतंकियों ने पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में घुसकर फायरिंग कर दी थी. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को भी मार गिराया था. लतीफ इन आतंकियों को कमांड दे रहा था. 

भारत के दुश्मनों की एक एक कर हो रही हत्या

यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में छिपे आतंकियों की इस तरह से मौत हुई है. इससे पहले लश्कर के आतंरी मुफ्ती कैसर फारूक की कराची में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह से आतंकियों को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर, बशीर अहमद पीर जैसे तमाम आतंकियों को भी अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया.

पाकिस्तान में आतंकियों की उड़ी नींद 

पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं ने आतंकियों की नींद उड़ा रखी है. इसी साल 6 मई को पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम क़ातिलों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. खालिस्तानी आतंकी लंबे वक्त से पाकिस्तान में छिपा था. परमजीत पाकिस्तान के लाहौर में ही रहकर काम कर रहा था. वह पाकिस्तान में युवाओं के लिए हथियारों की ट्रेनिंग की व्यवस्था कर रहा था

Advertisement

20 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर रहे बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को रावलपिंडी में गोलियों से भून दिया गया था. 

22 फरवरी, 2023: एजाज अहमद अहंगर आतंक की किताब कहे जाने वाला एजाज अहमद अहंगर की 22 फरवरी, 2023 को अफगानिस्तान के काबुल में हत्या कर दी गई. भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करने में जुटा एजाज अल कायदा के भी संपर्क में था. 

26 फरवरी, 2023: सैयद खालिद रजा पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अल बद्र एक कट्टर संगठन है, जो कश्‍मीर में आतंकियों को ट्रेंड कराता था. सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शूटर ने रजा के सिर पर गोली मारी थी.वह कश्मीर में आतंकवाद फैलाने में सक्रिय था.

4 मार्च, 2023: भारत की वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल सैयद नूर शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था। शालोबार पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर कश्मीर में आतंकवाद फैलाने का काम करता था और नए आतंकियों की फौज को ट्रेंड करता था.

Advertisement

इसी साल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से 130 किलोमीटर दूर रावलकोट की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आतंकी मोहम्मद रियाज की हत्या कर दी गई थी. एक अंजान हत्यारे ने उसके शरीर पर चार गोलियां दागी थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement