इंग्लैंड की एक ऑनलाइन बुक सेलर वेबसाइट स्टोर पर कुछ ऐसा हुआ कि सब लोग हैरत में पड़ गए. इस वेबवाइट पर बच्चों की किताबों के साथ में ही पोर्नोग्राफी, एडल्ड कंटेट, हिंसक पोर्न वाली किताबें भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गईं. बाद में हो-हल्ला हुआ तो ये कंटेट हटा लिया गया और माफी भी मांग ली गई.
इस स्टोर का नाम है डब्ल्यू एच स्मिथ और यह इंग्लैंड की हाई स्ट्रीट चेन है. वेबसाइट पर डैडी सर्च करने पर ऐसी किताबें सामने आईं कि देखने वालों के होश उड़ गए. बच्चों के सेक्शन में 'प्रेग्नेंट विद डैडी' टाइटल से भी एक किताब थी. इसी सेक्शन में 'बेड-टाइम स्टोरीज' और 'स्टिकी सिचुएशन्स' नाम की किताबें भी मौजूद थीं.
ये सभी किताबें ई-बुक्स के तौर पर खरीदी जा सकती थीं. मतलब ये कि बच्चे भी अपने डिवाइस पर इसे डाउनलोड करके पढ़ सकते थे. इन किताबों के सब्जेक्ट सेक्स हिंसा, रेप, इनकेस्ट (रिलेशन में शारीरिक संबंध बनाना) और पशुसंभोग (Bestiality) इत्यादि थे. न केवल कंटेंट बल्कि इनके ग्राफिक्स भी वेबसाइट पर थे. एक किताब एक किशोर लड़की के रेप का ब्यौरा दे रही थी, जिससे उसी के स्कूल के तीन टीचर्स ने हवस का शिकार बनाया.
बाद में जब इस स्टोर को इसके बारे में कया गया तो इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव्स ने बड़ा निर्णय लेते हुए वेबसाइट को तुरंत ऑफलाइन कर दिया. कंपनी ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि हम अपनी सिक्योरिटी को और मजबूत करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके.
पता चला है कि ज्यादातर पोर्नोग्राफिक्स किताबों को उनके लेखक खुद ही प्रकाशित कराते हैं और अपने हिसाब से दाम तय करके बिकने के लिए वेबसाइट पर डाल देते हैं. ये किताबें अमेजोन, वाटरस्टोन्स और बर्नर्स एंड नोबेल पर भी मौजूद हैं.
इस मामला सामने आने के बाद कॉमन कल्चर, मीडिया एंड स्पोर्ट सेलेक्ट कमेटी के चेयरमैन ने जॉन व्हिटंग्डेल ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. यह समाज के लिए ठीक नहीं है. नेशनल क्राइम एजेंसी ने इसके लिए कंपनी को वार्निंग दी और कहा कि इस तरह की चीजें फिर नहीं होनी चाहिएं.