scorecardresearch
 

कनाडा में आसानी से कैसे बस जाते हैं भारतीय प्रवासी? क्या हैं नागरिकता के नियम

कनाडा सरकार की ओर से हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्थायी वीजा लेने वाले सबसे ज्यादा भारतीय हैं. आइए जानते हैं कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों की तुलना में कनाडा में भारतीयों का सेटल होना इतना आसान क्यों है?

Advertisement
X
ओटावा स्थित गुरुद्वारा साहिब में बैठे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फोटो- रॉयटर्स)
ओटावा स्थित गुरुद्वारा साहिब में बैठे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फोटो- रॉयटर्स)

काफी संख्या में ऐसे भारतीय हैं, जो अब कनाडा में स्थायी तौर पर बस चुके हैं. कनाडा की कुल आबादी में भारतीय प्रवासियों का हिस्सा करीब 6-7 फीसदी है. खास बात है कि कई अन्य देशों के मुकाबले कनाडा में भारतीयों का सेटल हो जाना ज्यादा आसान है. इसके पीछे कई कारण हैं. आइए जानते हैं कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की तुलना में कनाडा में भारतीयों को सेटल होना इतना आसान क्यों है?

Advertisement

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका या अन्य देशों की तुलना में कनाडा की ओर भारतीयों का आकर्षण का मुख्य कारण रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड या परमामेंट रेसिडेंसी जारी करने का प्रति कंट्री कोटा है. अप्रवासियों को देश में बसाने के लिए कनाडा अभी भी पुरानी वीजा नीति H-1B अपनाए हुए है.  

इसके अलावा कनाडा सभी कुशल विदेशी कामगारों की पत्नी या पति को भी देश में काम करने की अनुमति देता है. कनाडा की यह पॉलिसी प्रवासियों, खासकर भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है. दूसरी ओर कनाडा सरकार ने ग्लोबल टैलेंट को आकर्षित करने के लिए वर्क वीजा और ग्रीन कार्ड वीजा को काफी आसान बना दिया है. 

नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी के अध्ययन के मुताबिक, H-1B वीजा धारकों के पति-पत्नी को काम करने की अनुमति भारतीयों को प्रोत्साहित करता है.

कनाडा की इमिग्रेशन पॉलिसी जहां कुशल श्रमिकों को सीधे स्थायी निवासी के लिए आवेदन करने की अनुमति देता है. वहीं, अमेरिका जैसे देशों में वीजा के लिए भारतीयों को दशकों तक इंतजार करना पड़ता है.

Advertisement

कनाडा की इमिग्रेशन पॉलिसी की खास बात यह है कि स्थायी निवासी का वीजा मिलने के तुरंत बाद व्यक्ति को कहीं भी रहने और काम करने का अधिकार मिल जाता है. इसके अलावा व्यक्ति कनाडा में उपलब्ध सभी यूनिवर्सल हेल्थ सर्विस और सोशल सर्विस का लाभ ले सकता है. 

पॉइंट बेस्ड इमिग्रेशन मॉडल

अपने लचीले इमिग्रेशन पॉलिसी के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से ही कनाडा विदेशी श्रमिकों को आकर्षित करता रहा है. कनाडा सरकार ने अपनी अर्थव्यवस्था को पुननिर्माण करने के लिए सबसे पहले 1947 में पहली बार इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव किया था. बाद में कनाडा सरकार ने 1960 के दशक में पॉइंट बेस्ड इमिग्रेशन पॉलिसी लॉन्च किया.

पॉइंट बेस्ड इमिग्रेशन मॉडल लाने वाला कनाडा पहला देश था. यह अंक भाषा और उम्र के समेत कई मानकों पर तय होती हैं. जैसे अगर आपकी उम्र 35 या उससे कम है तो उसके कुछ अंक और 35 से ज्यादा के कुछ अंक. उसी तरह भाषा पर भी अंक मिलते हैं. 

अगर कोई रिलेटिव पहले से ही कनाडा में रह होता है, तो उसके भी अंक मिलते हैं. और इस तरह सबसे अधिक पॉइंट पाने वाले व्यक्ति को कनाडा का स्थायी निवासी बनने का मौका दिया जाता है. तीन साल तक कनाडा में स्थायी निवास के बाद व्यक्ति वहां की नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकता है.

Advertisement

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश में बसा है मिनी इंडिया

क्षेत्रफल के हिसाब से कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. लेकिन आबादी के हिसाब से यह 39 वें स्थान पर है. कम आबादी और न्यूनतम बेरोजगारी दर होने की वजह से कनाडा अप्रवासियों को आकर्षित करता है.

कनाडा की सरकारी डेटा एजेंसी स्टेटकैन के अनुसार, 2022 में अप्रवासियों और अस्थायी निवासियों के कारण कनाडा की जनसंख्या में 10 लाख लोगों की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. 10 लाख लोगों में से लगभग 4 लाख 31 हजार लोगों को स्थायी निवासी के तौर पर वीजा दिया गया है.

कनाडा सरकार के यह आंकड़ें इसलिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि सरकार की ओर से स्थायी निवासी के तौर पर वीजा लेने वाले सबसे ज्यादा भारतीय हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में 4, 31, 645 लोगों को स्थायी निवासी वीजा दिया गया है. नागरिकता लेने वालों में 1, 27,933 लोग भारतीय हैं, जो किसी ओर देश के प्रवासियों की तुलना में सबसे ज्यादा हैं.  

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 और 2020 और 2021 के बीच कनाडा में स्थायी निवासी बनने वाले भारतीयों की संख्या में 115 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. 

कनाडा में सिखों का राजनीतिक दबदबा

कनाडा सरकार की ओर से 2021 में जारी आंकड़ों के अनुसार, कनाडा में सिखों की कुल आबादी 7.71 लाख है. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में  2006 और 2016 के बीच कनाडा में पंजाबी बोलने वाले नागरिकों की संख्या 3.68 लाख से बढ़कर 5.02 लाख हो गई है.

Advertisement

इसके अलावा कनाडा में सिखों का राजनीतिक दबदबा भी काफी बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2018 में कनाडा की खुफिया रिपोर्ट ने खालिस्तानियों को देश के शीर्ष पांच आतंकवादियों के रूप में सूचीबद्ध किया था. लेकिन ट्रूडो सरकार के भीतर सिख समुदाय के नेताओं ने इतनी गंभीर प्रतिक्रिया दी थी कि बाद में सरकार ने खालिस्तानी आतंकवाद के दावों से किनारा कर लिया था. कनाडा में सिखों का प्रभाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 18 सांसद सिख समुदाय से आते हैं.

 

Advertisement
Advertisement