scorecardresearch
 

जूलियन असांज अमेरिका में प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

कोर्ट में सुनवाई के दौरान जूलियन असांज ने कहा कि प्रत्यर्पण के लिए खुद का समर्पण नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने जो किया उसे वह ‘पत्रकारिता मानते हैं जिसने कई पुस्कार जीते हैं.

Advertisement
X
जूलियन असांज लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
जूलियन असांज लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

Advertisement

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने गुरुवार लंदन की कोर्ट से कहा कि वह खुद को अमेरिका को प्रत्यर्पण करने के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विकीलीक्स फाउंडर के रूप में किए गए उनके कार्यों से लोगों को फायदा हुआ है. गुरुवार को कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान असांज ने कहा कि प्रत्यर्पण के लिए खुद का समर्पण नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने जो किया उसे वह ‘पत्रकारिता मानते हैं जिसने कई पुस्कार जीते हैं.’ 

असांज लंदन के बेलमार्श जेल से एक वीडियो लिंक के जरिए वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुए थे. उन्हें जमानत शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में बुधवार को 50 हफ्तों की सजा सुनाई गई है. असांज ने जस्टिस माइकल स्नो से कहा कि वह अमेरिका भेजे जाने के लिए अपनी सहमति नही देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद प्रत्यर्पित होने की इच्छा नहीं रखता हूं क्योंकि मेंने पत्रकारिता की है और इस काम के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं और कई लोगों की जिंदगिंया बचाई है.’ इस सुनवाई के साथ ही प्रत्यर्पण की लंबी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई. इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी.

Advertisement

विकीलीक्स के को-फाउंडर जूलियन असांज को 50 हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाई गई है. उन पर जमानत नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने यह सजा सुनाई है. पिछले महीने 11 अप्रैल को 47 वर्षीय असांज को ब्रिटेन के इक्वाडोरियन दूतावास से गिरफ्तार किया गया था.

क्या है मामला

जूलियन असांज पर स्वीडन में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इस मामले में लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने 29 जून, 2012 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने को कहा था, लेकिन असांज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए इक्वाडोरियन दूतावास में शरण ले ली थी. इस मामले में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने उन्हें जमानत की शर्तें तोड़ने का दोषी ठहराया है. असांज ने कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलें नहीं मानीं.

कौन हैं जूलियन असांज?

47 साल के जूलियन असांज ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर के रहने वाले हैं. जूलियन असांज कंप्यूटर कोडिंग, प्रोग्रामिंग और हैकिंग के महारथी बताए जाते हैं. साल 2016 में असांज ने 'विकीलीक्स' नामक एक वेबसाइट बनाई, जिसके जरिए उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े करीब चार लाख से ज्यादा दस्तावेज जारी किए थे, जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड और नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के प्रमाण मौजूद थे.

Advertisement

इसके बाद असांज दुनिया भर में मशहूर हो गए. विकीलीक्स पर उनके किए कार्यों के लिए 2008 में उन्हें द इकॉनोमिस्ट फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन अवॉर्ड और 2010 में सेम एडम्स अवॉर्ड प्रदान किया गया. असांज पर साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप का भी आरोप है. असांज के खिलाफ रूसी हैकर्स की मदद से क्लिंटन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कंप्यूटरों से दस्तावेज चोरी करने का भी आरोप है.

Advertisement
Advertisement