सोनी की हैकिंग संबंधी समस्याएं ने एक नया रूप ले लिया है. पिछले साल सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर हुए साइबर अटैक संबंधी लाखों ईमेल और डॉक्युमेंट्स को एक ऑनलाइन अर्काइव पर डाल दिया गया है जिसे इंटरनेट पर खोजा जा सकता है. ऐसा विकिलीक्स ने किया है. यह साइबर हमले से उबरने की कोशिश में लगी सोनी के लिए नया झटका है.
विकिलीक्स की स्थापना जूलियन असांजे ने की है. विकिलीक्स ने गुरुवार को कहा कि उसके डेटाबेस में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट और इसकी सब्सिडरी कंपनियों के 1,70,000 से अधिक ईमेल और 30,000 से अधिक अन्य डॉक्युमेंट्स शामिल हैं.
सोनी पिक्चर्स ने अर्काइव बनाने को लेकर विकिलीक्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वेबसाइट चोरी की गई सूचना को प्रसारित करने में हैकरों की मदद कर रही है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम विकिलीक्स के इस दावे से पूरी तरह से असहमत है कि यह सामग्री पब्लिक डोमेन की है.’ सोनी पर पिछले साल दिसंबर में एक बड़ा साइबर हमला हुआ था. यह हमला उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की हत्या पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘द इंटरव्यू’ की रिलीज से पहले हुआ था.
‘गार्डियन्स ऑफ द पीस’ संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा था कि यह संगठन उत्तर कोरिया से जुड़ा है.
असांजे ने एक बयान में कहा कि ये दस्तावेज एमेजॉन को उपलब्ध कराए जाने चाहिए. ये ऑनलाइन उपलब्ध हैं लेकिन ये कम्प्रेस्ड फॉर्मेट में मौजूद हैं जिन्हें खोजना आसान नहीं है.