scorecardresearch
 

Wildfires rage in Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 70 हजार लोगों को करना पड़ा रेस्क्यू

Wildfires rage in Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग शहर की तरफ बढ़ती जा रही है. इस भीषण आग ने एक हजार से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में लेकर तबाह कर दिया है. दो लोगों की मौत हो चुकी है. 70 हजार लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है.

Advertisement
X
अमेरिका की लॉस एंजिल्स में आग ने तबाही मचा दी है. (Photo: AP)
अमेरिका की लॉस एंजिल्स में आग ने तबाही मचा दी है. (Photo: AP)

अमेरिका के लॉस एंजिल्स (LOS ANGELES) के जंगलों में भीषण आग लग गई है, जो अब तेजी से शहर की तरफ फैल रही है. इस भीषण आग के कारण अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 70 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इस आग की चपेट में अब तक एक हजार से ज्यादा इमारतें आ चुकी हैं. लॉस एंजिल्स से इस हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि आग के कारण इमारतें जलकर खाक हो गई हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हवा के कारण आग और तेजी से फैल रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना सबसे पहले मंगलवार (7 जनवरी) को सामने आई थी, जो तब से लेकर अब तक तेजी से फैल रही है.

सबसे ज्यादा ये इलाका प्रभावित

आग ने सबसे ज्यादा पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में नुकसान पहुंचाया है. यहां आग ने 5 हजार एकड़ से ज्यादा जगह को अपनी चपेट में ले लिया है. यह इलाका लॉस एंजिल्स के पूर्व में सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच स्थित है. यहां पर कई फिल्म, टेलीविजन और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े सितारों का घर है. लॉस एंजिल्स काउंटी के फायर चीफ एंथनी मार्रोन के मुताबिक अब तक आग के कारण एक हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं.

Advertisement

अमेरिका

आग का तीन तरफा अटैक

लॉस एंजिल्स के ही एक दूसरे इलाके पासाडेना के पास अल्ताडेना में करीब 2 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके में आग फैल गई है. यहां पर ही दो लोगों की मौत हुई है. लॉस एंजिल्स के उत्तर-पश्चिम में सैन फर्नांडो घाटी के सिलमार में आग 500 एकड़ से ज़्यादा इलाके में फैल गई है. इन सभी इलाकों में आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है. फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने बताया कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग लगने के कारण इलाके में धुआं-धुआं हो गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है.

हेलिकॉप्टर की ली जा रही मदद

आग लगने की घटना पर वाइट हाउस की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन आग से निपटने के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम, लॉस एंजिल्स के मेयर बास और कई टीमों के संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए 5 यूएस वन सेवा के बड़े एयर टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है और टैंकर भिजवाए गए हैं, जो रास्ते में हैं. 10 अग्निशमन हेलिकॉप्टर्स की मदद ली जा रही है. 

ट्रंप ने बाइडेन पर साधा निशाना

Advertisement

कुछ ही दिनों में अमेरिका की कमान संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे को लेकर अमेरिकी सरकार पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा है कि लॉस एंजिल्स में लगी आग डॉलर के हिसाब से अमेरिका के इतिहास की सबसे भयानक आग मानी जा सकती है. ट्रंप ने कहा,'मुझे संदेह है कि क्या बीमा कंपनियों के पास इस आपदा के लिए भुगतान करने के लिए पर्याप्त पैसा भी होगा. इसे बाइडने की घोर अक्षमता और कुप्रबंधन का प्रतीक बनने दिया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement