scorecardresearch
 

रेपिस्टों से बचाएगा इलेक्ट्रिक शॉक वाला 'एंटी-रेप अंडरवियर'

रेप की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर आजकल एंटी-रेप अंडरवियर बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में एक और प्रयोग किया गया है. रेपिस्टों से बचने के लिए AR Wears के नाम से बनाई गई पैंट्स की खासियत है कि इसे चीरा या फाड़ा नहीं जा सकता है.

Advertisement
X
एंटी-रेप अंडरवीयर
एंटी-रेप अंडरवीयर

रेप की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर आजकल एंटी-रेप अंडरवियर बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में एक और प्रयोग किया गया है. रेपिस्टों से बचने के लिए AR Wears के नाम से बनाई गई पैंट्स की खासियत है कि इसे चीरा या फाड़ा नहीं जा सकता है.

Advertisement

इसी साल पेश की गई इलेक्ट्रिक शॉक वाली एंटी-रेप अंडरवियर से ये बिल्कुल अलग है. AR Wears पहनने वाली महिला इसके कट-प्रूफ ग्रिप में होती है और साथ ही एडजेस्टेबल स्ट्रैप से कमर पर निशान भी नहीं बनते हैं.

AR Wears को बनाने वालों का दावा है कि इसका मकसद एक ओर जहां महिलाओं को रेप से बचाना है तो दूसरी ओर उन्‍हें कंफर्टेबल भी महसूस कराना है. दावा किया गया है कि इसे पहनकर महिलाएं रात-देर रात अकेले घर लौटने, अकेले यात्रा करने और नाइट-आउट जाने में सुरक्षित महसूस करेंगी.

न्यूयॉर्क की रूथ और युवल ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया. उन्होंने बताया कि सालों की रिसर्च के बाद उन्होंने AR Wears को बनाया गया.

Advertisement
Advertisement