रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया में बहुत हलचल है. इसकी वजह रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का बयान और रूस के अंदर से आई एक खबर है. तो क्या पुतिन किसी भी वक्त परमाणु हमले के ऑर्डर पर दस्तखत कर सकते हैं? क्या यूक्रेन युद्ध में किसी भी वक्त परमाणु हमले की खबर आ सकती है?
दरअसल, पुतिन के 40 शब्दों ने पूरी दुनिया हिला दी है. आज अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन, समेत दुनिया के तमाम शक्तिशाली मुल्कों की रातों की नींद उड़ गई. पूरी दुनिया पुतिन के 40 शब्दों को बार-बार सुन रही है. रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, पुतिन के 40 शब्दों को डिकोड करने में लगे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि 40 शब्दों की वजह से यूनाइटेड नेशन में आपातकाल मीटिंग बुलानी पड़ी है.
सबसे पहले आपको 40 शब्दों में दी गई परमाणु युद्ध की धमकी का एक-एक शब्द बताते हैं, ''नाटो (NATO) देशों के टॉप अफसर हमारे देश के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी कर रहे हैं, ऐसी सूरत में मुझे रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ को न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को हाई कॉम्बैट अलर्ट पर रखने का ऑर्डर देना पड़ा है.'' यह बयान है रूसी राष्ट्रपति पुतिन का.
Russia-Ukraine War: रूसी न्यूक्लियर ट्रायड ने युद्धाभ्यास शुरू किया, मिसाइल कमांड भी अलर्ट पर
यूक्रेन में जारी जंग के बीच रविवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने पत्ते खोल दिए. एक वाक्य में समझें तो पुतिन का इशारा यही है कि बात बिगड़ी तो परमाणु बम से प्रहार करने में पीछे नहीं हटेंगे. पुतिन ने इशारे-इशारे में नाटो (NATO) से जुड़े मुल्कों को खुल्लम खुल्ला धमकी दे दी है.
धमकी का मजमून यही है कि यूक्रेन के समर्थन में नाटो सेना जंग के मैदान में उतारी तो अंजाम सिर्फ और सिर्फ परमाणु युद्ध है, यानी रूस एटमी युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. इधर पुतिन का ऑर्डर आएगा और उधर परमाणु बम से हमला हो जाएगा. कई दशकों के बाद ऐसा हुआ है जब किसी ग्लोबल लीडर की तरफ से परमाणु युद्ध की धमकी दी गई है.
रूस और यूक्रेन के युद्ध की बड़ी बातें....
1- यूक्रेन ने डोनबास और क्रीमिया से रूसी सेना हटाने को कहा
2- खारकीव में रॉकेट हमले में कई लोग मारे गए
3- यूक्रेन बोला रूस की कीव पर कब्ज़े की कोशिश नाकाम
4- जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय सेना बनाने का एलान किया
5- जेलेंस्की बोले हमारा इरादा सरेंडर का नहीं है
6- रूस ने 36 देशों के लिए हवाई सीमाएं बंद की
7- बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात कर सकता है रूस