scorecardresearch
 

क्या यूक्रेन को मिलेगा मिसाइलें मारने वाला इजरायल जैसा Iron Dome सिस्टम? अमेरिका ने दिया जवाब

Iron Dome: यूक्रेन में बढ़ते रूसी हमलों के बीच अब इजराइल में इस्तेमाल होने वाले आयरन डोम को यू्क्रेन में उपयोग करने का दबाव बन रहा है. अमेरिका के सांसद ही इसकी पैरवी कर रहे हैं. हालांकि, फिलहाल अमेरिका इसके लिए इच्छुक नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
X
खाड़ी देशों से इजराइल के ऊपर छोड़े जाने वाली मिसाइल्स को नष्ट करता आयरन डोम (File Photo)
खाड़ी देशों से इजराइल के ऊपर छोड़े जाने वाली मिसाइल्स को नष्ट करता आयरन डोम (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजराइल 2012 से कर रहा इस्तेमाल
  • दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम

यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी है. मारियूपोल, ओडेसा, खारकीव और चेरनीहिव सहित यूक्रेन की राजधानी कीव पर भी रूस के फाइटर जेट लगातार मिसाइल बरसा रहे हैं. रूसी बमबारी के बीच अमेरिका सहित तमाम यूरोपीय देशों पर यूक्रेन की सुरक्षा का दबाव बढ़ रहा है. जंग के इस हालात के बीच मिसाइल्स को हवा में ही मार गिराने वाला इजराइल (Israel) का आयरन डोम (Iron Dome) फिर चर्चा में है.

Advertisement

रूस के जबरदस्त हमलों का सामना कर रहे यूक्रेन के लिए आयरन डोम (Iron Dome) की मांग की जाने लगी है. बुधवार को अमेरिकी संसद में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. अमेरिका के सांसदों ने अमेरिकी विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड से सवाल करते हुए यूक्रेन को जल्द से जल्द आयरन डोम (Iron Dome) की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. 

विक्टोरिया ने आगे कहा कि आयरन डोम को इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं है. इसे ठीक तरह से संचालित करने के लिए एक ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. हर इंसान इसे संचालित नहीं कर सकता, क्योंकि इसे चलाने वाले शख्स को बेहद फुर्तिला होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन की सुरक्षा के लिए दूसरे उपायों पर ध्यान दे रहे हैं.

क्या है Iron Dome? पांच पॉइंट में समझिए...

Advertisement

1. आयरन डोम को दुनिया का बेस्ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम (anti missile defence system) है.

2. इसे इजरायल की सरकारी रक्षा एजेंसी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स (rafael advanced defense system) और इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (israel aerospace industries) ने मिलकर विकसित किया है.

3. आयरन डोम छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम है, जो रॉकेट, तोपखाने और मोर्टारों को नष्ट करता है.

4. यह रक्षा प्रणाली हर मौसम में काम कर सकती है. इजरायल ने सबसे पहले साल 2012 में इसे शामिल किया.

5. इसका रडार दुश्मनों के मिसाइल्स-रॉकेट को पहचानकर बेहद कम समय में उसे हवा में ही नेस्तनाबूत कर देता है.

इजराइल

पोलैंड के MiG-29 देने के प्रस्ताव पर भी हुई बात

अमेरिकी विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड ने संसद में पोलैंड के MiG-29 फाइटर जेट अमेरिका को देने के प्रस्ताव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पोलैंड ने फाइटर जेट देने के प्रस्ताव से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार इस पर विचार करेगी कि पोलैंड के इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देना है?. 

पोलैंड ने पुराने MiG-29 के बदले मांगे F-16

पोलैंड की सरकार ने यूक्रेन की रक्षा के लिए सोवियत काल (USSR) के अपने सभी MiG-29 फाइटर प्लेन अमेरिका को देने का प्रस्ताव दिया है. पोलैंड ने मांग की है कि इसके बदले अमेरिका उन्हें अपने पुराने F-16 एयरक्राफ्ट दे, ताकि वे अपनी सैन्य सुरक्षा को बैलेंस कर सकें. पोलैंड का कहना है कि वह इन विमानों को जर्मनी के रामस्टीन एयरबेस (ramstein air base) तक मुफ्त पहुंचा देगा. बता दें कि रामस्टीन एयरबेस (ramstein air base) को NATO देशों की सेना इस्तेमाल करती है.

Advertisement
Advertisement