जमात उद दावा के चीफ और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने कहा कि वह पाकिस्तानी नदियों को मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ेगा.
हाफिज ने पंजाब प्रांत के सियालकोट जिले में जमात के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपनी नदियों को मुक्त कराने के लिए भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ेंगे.’ सईद ने दावा किया, ‘कश्मीरियों का स्वतंत्रता आंदोलन दिनों दिन जोर पकड़ रहा है.’ उसने कहा कि दुख्तारने मिल्ल्त की प्रमुख असिया अंद्राबी ने उसे बताया कि कश्मीर में अब स्थिति बदल गई है.
अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है. उसने कहा, ‘असिया बीबी ने मुझे टेलीफोन पर बताया कि आजाद कश्मीर की बात करने वाले अब तस्वीर में नहीं रह गए हैं तथा नया नेतृत्व सामने आया है. यह आजादी अभियान को नई गति देगा.’ सईद ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान अमेरिका, ईरान एवं भारत के लिए अपनी विदेश नीति में बदलाव करें.
हाफिज ने चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के खिलाफ हर षड्यंत्र को विफल करने का संकल्प किया.