अफगानिस्तान यात्रा पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगेल के दौरे के बीच राजधानी काबुल में रक्षा मंत्रालय के बाहर शनिवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई.
अफगानिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि काबुल में शनिवार को रक्षा मंत्रालय के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर साइकिल पर था. काबुल में हुए इस आत्मघाती आतंकवादी हमले के समय हेगेल काबुल से बाहर थे.
एक ईमेल में एक तालिबान संगठन ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने अधिकारियों तथा सैनिकों द्वारा रक्षा मंत्रालय में प्रवेश के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रवेशद्वार को अपना निशाना बनाया है.
ईमेल संदेश के एक वक्तव्य में लिखा है कि अमेरिकी रक्षा सचिव की यात्रा के दौरान किया गया यह आतंकवादी हमला उनके लिए एक संदेश है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री शुक्रवार को अफगानिस्तान दौरे पर पहुंचे. रक्षा मंत्रालय के बाहर जिस समय आत्मघाती हमला हुआ उस समय हेगेल काबुल से बाहर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना की सुविधाओं का जायजा ले रहे थे.
पिछले सप्ताह ही अमेरिकी रक्षामंत्री का पदभार संभालने वाले हेगेल ने इससे पहले अपने साथ सफर कर रहे पत्रकारों से कहा कि वे चाहते हैं कि अफगानिस्तान में उनकी स्थिति पर नजर रखी जाए. उन्होंने कहा कि यहां क्या चल रहा है, मैं इसे अच्छी तरह समझना चाहता हूं.
इस समय अफगानिस्तान में 66,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं जिसके अगले वर्ष तक इसे घटाकर 34,000 किए जाने की उम्मीद है. अपनी अफगानिस्तान यात्रा के दौरान हेगेल राष्ट्रपति हामिद करजई तथा अफगानी रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह खान मोहम्मदी से भी मुलाकात करेंगे.