आतंकी हमले के बाद फ्रांस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो का पहला संस्करण मार्केट में आ गया है. इस मैगजीन के कवर पेज पर पैगम्बर मोहम्मद साहब की तस्वीर है, जिन्होंने हाथ में तख्ती ले रखी है, जिस पर लिखा है 'Je suis Charlie' (मैं चार्ली हूं).
चार्ली एब्दो मैगजीन के वकील ने इस बारे में बताया कि मैगजीन के नए एडिशन में पैगम्बर मोहम्मद के स्केच और कार्टून कवर पेज पर होंगे. चार्ली एब्दो की यह मैगजीन 16 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हो रही है. मैगजीन की ओर से एक रेडियो प्रोग्राम के दौरान कहा गया कि नए एडिशन में हर विषय पर लिखने के साथ पैगंबर मोहम्मद पर भी व्यंग्य किया जाएगा. इसके जरिए हम यह संदेश देने चाहते हैं कि चरमपंथी हमारा मुंह नहीं बंद करवा सकते हैं.
याद रहे कि 7 जनवरी को फ्रांस की चर्चित व्यंग्यात्मक मैगजीन चार्ली एब्दो के ऑफिस पर आतंकियों ने हमला कर मैगजीन के 4 टॉप कार्टूनिस्ट समेत 12 लोगों की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने हमले के पीछे पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने को वजह बताया था.