scorecardresearch
 

आतंकी हमले के बाद चार्ली एब्दो के कवर पेज पर फिर पैगंबर साहब का कार्टून

आतंकी हमले के बाद फ्रांस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो का पहला संस्करण मार्केट में आ गया है. इस मैगजीन के कवर पेज पर पैगम्बर मोहम्मद साहब की तस्वीर है, जिन्होंने हाथ में तख्ती ले रखी है, जिस पर लिखा है 'Je suis Charlie' (मैं चार्ली हूं).

Advertisement
X
चार्ली एब्दो का नया संस्करण
चार्ली एब्दो का नया संस्करण

आतंकी हमले के बाद फ्रांस की व्यंग्य मैगजीन चार्ली एब्दो का पहला संस्करण मार्केट में आ गया है. इस मैगजीन के कवर पेज पर पैगम्बर मोहम्मद साहब की तस्वीर है, जिन्होंने हाथ में तख्ती ले रखी है, जिस पर लिखा है 'Je suis Charlie' (मैं चार्ली हूं).

Advertisement

चार्ली एब्दो मैगजीन के वकील ने इस बारे में बताया कि मैगजीन के नए एडिशन में पैगम्बर मोहम्मद के स्केच और कार्टून कवर पेज पर होंगे. चार्ली एब्दो की यह मैगजीन 16 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज हो रही है. मैगजीन की ओर से एक रेडियो प्रोग्राम के दौरान कहा गया कि नए एडिशन में हर विषय पर लिखने के साथ पैगंबर मोहम्मद पर भी व्यंग्य किया जाएगा. इसके जरिए हम यह संदेश देने चाहते हैं कि चरमपंथी हमारा मुंह नहीं बंद करवा सकते हैं.

याद रहे कि 7 जनवरी को फ्रांस की चर्चित व्यंग्यात्मक मैगजीन चार्ली एब्दो के ऑफिस पर आतंकियों ने हमला कर मैगजीन के 4 टॉप कार्टूनिस्ट समेत 12 लोगों की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने हमले के पीछे पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापने को वजह बताया था.

Advertisement
Advertisement