लंदन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 23 वर्षीय महिला एक बात से इतनी खफा हो गई कि उसने अपनी प्यारी बिल्ली को माइक्रोवेव में पकाकर मार डाला.
यह घटना उत्तरी इंग्लैंड के हॉयलैंड इलाके में घटी. बताया जाता है कि इनकी बिल्ली ने इनकी मछलियों पर हमला कर दिया.
इससे 23 वर्षीय लॉरा इतनी खफा हुईं कि उन्होंने अपनी बिल्ली को उठाकर माइक्रोवेव में रखा दिया. और बिल्ली को पांच मिनट तक इसमें जलाकर मार डाला.
यहां की एक अदालत ने लॉरा को पशु कू्रता का दोषी पाया है.