एरिजोना में एक 24 वर्षीय युवती की गोली लगने से मौत हो गई. चौंकाने वाली
बात ये है कि लड़की की जान लेने वाली गोली उस पिस्तौल से निकली जो उसके
ब्वॉयफ्रेंड की कमर में लगी हुई थी.
ये अजीबोगरीब हादसा तब हुआ जब अमांडा मोसली नाम की एक युवती अपने 18 साल के ब्वॉयफ्रेंड से गले मिल रही थी. गले मिलते वक्त मोसली को ब्वॉयफ्रेंड की कमर में लगी पिस्तौल तकलीफ दे रही थी. इसकी शिकायत उसने ब्वॉयफ्रेंड से की. जैसे ही लड़के ने पिस्तौल निकाली, वह अचानक चल पड़ी और गोली मोसली को जा लगी. अस्पताल में मोसली को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस 86 अवेन्यू और कैमलबैक रोड के करीब हुए इस हादसे की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को लग रहा है कि पिस्तौल गलती से चली थी. लड़के के खिलाफ कोई मामला फिलहाल दर्ज नहीं किया गया है.