scorecardresearch
 

प्रेग्‍नेंसी का पता चलने के 15 घंटे बाद दिया बच्‍ची को जन्‍म

एक महिला को पता ही नहीं था कि वो प्रेग्‍नेंट है. वह शॉपिंग के लिए बाहर गई थी और अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा. जब वह डॉक्‍टर को दिखाने गई तो उसे पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट है. इसके ठीक 15 घंटे बाद उसने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया.

Advertisement
X
अपने पार्टनर पॉल के साथ अमांडा रॉस
अपने पार्टनर पॉल के साथ अमांडा रॉस

एक महिला को पता ही नहीं था कि वो प्रेग्‍नेंट है. वह शॉपिंग के लिए बाहर गई थी और अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा. जब वह डॉक्‍टर को दिखाने गई तो उसे पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट है. इसके ठीक 15 घंटे बाद उसने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया.

Advertisement

मामला इंग्‍लैंड के ब्रिस्‍टल का है. 41 वर्षीय अमांडा रॉस पिछले सात-आठ महीनों से प्रेग्‍नेंट थीं और उन्‍हें कभी एहसास ही नहीं हुआ कि उनके अंदर एक नन्‍ही जान पल रही है. वह बड़े ही आराम से अपने सारे काम कर रही थीं.

अमांडा ने कहा कि जब उन्‍हें पहली बार पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट हैं तो वे डर गईं. उन्‍होंने कहा, 'ओह माई गॉड, यह मैंने 10 साल पहले कर लिया होता, लेकिन अब तो मैं 40 की हो गई हूं. यह मेरे लिए किसी झटके से कम नहीं है और अब भी मैं इस पर विश्‍वास नहीं कर पा रही हूं. मुझे इस बात को पचाने में अभी थोड़ा वक्‍त लगेगा.'

उन्‍होंने कहा, 'मुझे जरा भी नहीं पता था कि मैं गर्भवती हूं. मुझे ना ही घबराहट होती थी और ना ही कुछ खास खाने का मन करता था. ना ही मुझे कभी ऐसा लगा कि बच्‍चा पेट में लात मार रहा है और ना ही सुबह थकावट होती थी. नए बच्‍चे के आने की हमने कोई तैयारी नहीं की थी.'

Advertisement

अमांडा के 53 वर्षीय पार्टनर पॉल भी काफी अचंभे में हैं. वह अमांडा के साथ पिछले 14 साल से रह रहे हैं और दो बच्‍चों के पिता हैं. उन्‍होंने कहा, 'हमने सोचा कि ये बच्‍चा आया कहां से. अमांडा को ना ही पेट में दर्द हुआ और ना ही किसी चीज की क्रेविंग हुई.'

Advertisement
Advertisement