scorecardresearch
 

FB से उठाया प्रोफाइल, लगा दिया रेप का आरोप

कोई महिला अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को फिर से हासिल करने के लिए किस हद तक गिर सकती है, इसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़कर लग जाएगा. ब्रिटेन में एक महिला ने ब्‍वॉयफ्रेंड की सहानुभूति बंटोरने के लिए रेप की झूठी कहानी गढ़ डाली.

Advertisement
X
Linsey Attridge
Linsey Attridge

कोई महिला अपने ब्‍वॉयफ्रेंड को फिर से हासिल करने के लिए किस हद तक गिर सकती है, इसका अंदाजा आपको इस खबर को पढ़कर लग जाएगा. ब्रिटेन में एक महिला ने ब्‍वॉयफ्रेंड की सहानुभूति बंटोरने के लिए रेप की झूठी कहानी गढ़ डाली.

Advertisement

ब्‍वॉयफ्रेंड को वापस पाने के लिए लिन्‍से एट्रिज नाम की 31 वर्षीय महिला ने दावा किया कि दो लोग उसके घर में जबरन घुस आए और उन्‍होंने उसके साथ बलात्‍कार किया. ब्‍वॉयफ्रेंड को उसकी कहानी पर यकीन हो जाए इसके लिए उसने अपने चेहरे पर घूसा मारा और अपने कपड़े भी फाड़ डाले.

रेप के आरोप में फंसाने के लिए एट्रिज ने इसके बाद तीन दिन तक सोशल नेटवर्किंग साइट्स की सर्फिंग की ताकि वो किन्‍हीं दो लोगों के प्रोफाइल पुलिस को सौंप सके. एट्रिज ने जिन लोगों के प्रोफाइल पुलिस को दिए थे उन्‍हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई. यही नहीं लड़की के आरोपों की वजह से उन्‍हें फोरेंसिक और मेडिकल टेस्‍ट से भी गुजरना पड़ा.

पुलिस को उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले और केस रद्द कर दिया गया. लेकिन अब एट्रिज ने बुधवार को कोर्ट में कबूल किया कि वह पुलिस का समय बर्बाद कर रही थी. हालांकि एट्रिज को जेल तो नहीं हुई है, लेकिन उसे 200 घंटे की कम्‍यूनिटी सेवा करने की सजा दी गई है.

Advertisement

एट्रिज के पूर्व ब्‍वॉयफ्रेंड 32 वर्षीय निक स्मिथ का कहना है कि उसने दो लोगों की जान जोखिम में डाल दी. उन्‍होंने कहा, 'मुझे उन दोनों के लिए बहुत बुरा लग रहा है. मैं उन्‍हें नहीं जानता, जिनके प्रोफाइल को एट्रिज ने यूं ही उठाकर पुलिस को सौंप दिया.'

Advertisement
Advertisement